बारिश शुरू होते ही जो पहली चीज
हमारे जेहन में आती है वो लहलहाते हरे भरे खेत ,पानी से भरे तालाब कहीं न कहीं
हमारे मन के अन्दर बैठा बच्चा मचल पड़ता है उस गाँव में जाने को जिसे हम
सिर्फ फिल्मों में देखते हैं कंक्रीट के जंगल में जहाँ वाटर क्रायसिस
अपने चरम पर है , हम अपनी जिन्दगी में इतने उलझ चुके
हैं कि अगल बगल क्या हो रहा है कौन रहता है . शोले फिल्म के संवाद की तरह
हमें कुछ नहीं पता ,कुछ भी नहीं पता. गाँव हम शहर में
पले बढे लोगों के लिए अब सिर्फ बचपन की यादों में बचा है. जब गर्मियां की
छुट्टियाँ शुरू होते ही दादी बाबा या नाना नानी के यहाँ जाने की तैयारियां शुरू हो
जातीथीं. देखा न आपका भी दिल मचल पड़ा गाँव जाने के लिए गाँव और शहर के इस अंतर को मुन्नवर राणा साहब की ये पंक्तियाँ बखूबी बयां करती हैं
“तुम्हारे शहर में सब मय्यत को भी कन्धा नहीं देते
हमारे गावं में छप्पर भी सब मिलकर उठाते हैं ”
अब किया क्या जाये ख़तम होते गाँव और बढ़ते शहरों को देखकर परेशान होया जाये और विकास के पहिये को रोक दिया जाए या गाँव और शहर के बीच बढ़ते अंतर को पाटा जाए .पर ये होगा कैसे . आजकल ग्लोबल विलेज की बात होती है न की ग्लोबल सिटी या या ग्लोबल
टाऊन मशहूर संचार साइंटिस्ट मार्शल
मक्लुहान का मानना था कि एक दिन दुनिया
संचार के मामले में एक गाँव जितनी छोटी हो जायेगी
और ऐसा हो भी रहा है इसीलिए गाँव में पता खोजना उतना
मुश्किल नहीं होता क्योंकि वहां सभी एक दूसरे से परिचित होते हैं. तो इन बरसते
बादलों के बीच मेरे मन में कुछ विचार बरस पड़े अगर हम कुछ ऐसा कर पाते कि शहरों
में भी गाँव की खासियतें ले आ पाते
तो आम के आम गुठलियों के भी दाम वाली बात हो जाती इसके लिए हमें कुछ खास नहीं करना
है बस हमें अपने नज़रिए को थोडा सा बदलना पड़ेगा ज्यादा नहीं अपने आस पास नज़र
डालिए हमें पता ही नहीं रहता कि हमारे फ्लैट के बगल में कौन रहता है किसी के
पर्सनल स्पेस में घुसपैठ किये बगैर हम अपने अडोस
पड़ोस के बारे में जानकारी रख सकते हैं ज्यादातर आतंकवादी हमले हमारी इस लापरवाही
से होते हैं कि हमें पता ही नहीं होता कि हमारे आस पास क्या हो रहा है .हम लोगों
के सुख दुःख में शामिल होंगे तो कभी अपने आपको अकेला नहीं पायेंगे भूल गए क्या
बहुत साल पहले अरस्तु कह कर गए हैं कि इंसान एक सामजिक प्राणी है . गावं इसीलिए अच्छे हैं क्योंकि वो
ज्यादातर नेचर पर डिपेंडेंट हैं पर शहर में हम कुछ ऐसा नहीं
कर पाए जब लाइट चली जाती है और ए सी काम करना बंद कर देता है तब हमें हवा की कमी
का एहसास होता है अगर ए सी को जरूरत के वक्त ही चलाये जाए तो बिजली भी बचेगी और हम
नेचर से भी जुड़े रहेंगे .पेड़ लगाने के लिए जमीन की जरूरत होती है और जमीन ऐसी
नहीं है कोई बात नहीं २-४ गमले तो लगाये जा सकते हैं. बारिश का पानी यूँ ही
नालियों में बह जाता है और जमीन का वाटर लेवल लो होता जा रहा है अब अगर आपको घर
के बाथरूम में ट्यूब वेल के पानी
का मज़ा लेना है तो पानी तो बचाना ही पड़ेगा जरा सोचिये अगर हमें शहर में ही गावं का मज़ा मिलने लग जाए तो शहर और गावं का अंतर मिट जाएगा और विकास का
फल सभी को मिलेगा तो सोच क्या रह रहे हैं
आइये शहरों और गांवों के बीच इस दूरी को खत्म किया जाए और ग्लोबल विलेज को रियल
सेंस में ग्लोबल कर दिया जाए .
आई नेक्स्ट में १ जुलाई को प्रकाशित
15 comments:
सही बहुत कुछ कहती है .................उम्दा
कुछ तो कहती ही है ....................अच्छी है बून्दो की जबान
लखनऊ वालों का बढ़िया प्रतिनिधित्व किया। सुन्दर लेख!
बढियां भाव के साथ लिखा है सर जी ,अफ़सोस की गाँव वालों को मलाल की हम शहर न हुए .अब गाँव भी शहरीकरण की ओर उन्मुख है और हाँ कृपया पोस्ट में वर्तनी सुधार लें .
बहुत ही बढ़िया लेख सर जी,
आजकल जब शहर से कुछ दिनों के लिए गाँव जाता हूँ,वही गलियाँ काफी सकरी लगती हैं जो कभी काफी चौडी हुआ करती थीं,शयद सकरी गलियाँ नहीं हमारा नज़रिया हो गया है ,अपनी जड़ों की ओर ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद ...
इस पोस्ट में लखनऊ की नजाकत दिखाई पड़ी । आप को लखनऊ काफी रास आरहा है सर जी .....
अच्छी पोस्ट बूँद-बूँद में ठंडक है आप की .....
hello sir,
wo barish ki rimjhim phuharen aur wo gaon ki galiyon ,me chappkak chhaiyan karna. yaad dila gaya aapka ye article.
hello sir,
wo rimjhim barish aur wo gaon ki galiyon me chhapak chhaiyan. yahi kahti hai ye bunden. bahut acchha likha h sir.
Yun duaen Na karo tum baris ki
sahar me kuch makaan mitti ke bhi hai
Baaris ka aana bhi sahaj hai aur mitti ka mahakna bhi sahaj hai.
esliye jag ko ye bhi bataiye ki.... Rok sako to pahli baaris ki boondo ko yum roko, kacchi mitti to mahkegi hai mitti ki majboori.
Kal baaris ke tip tip karti boondo ko sunkar mai so gaya aur mere sapne jaage rahe kyunki ye boonde kuch kahti hai
sir aap ne bilkul sahi kaha hai ....mai gav se rlated hu aue aur ab saher ko bhi dekh raha hu..gavon ki apeccha yaha log km milnsaar hote hain....jis jis ne is lekh ko padha hoga nischit roop se vh aap ki baat ko fallow karega!!!!aur shaher me bhi gau ka sukh uthane ki kosis karega....thnk u sir
Gaav or sehar ki duri ko paatne ka kaam sayad hum sub milkar suru kar sakte hai agar such me khuch karna chate hai to suruvaat to yahi se karni padegi
is matter pe to kabhi socha hi nahi tha sir..ab aapne soch di hai logo ko to asar bhi hoga..
Great.
Post a Comment