Wednesday, March 10, 2010

मैं हूँ न ......................

प्रिय प्रति,
तुम्हारा ई मेल मिला ऐसा लगता है परीक्षा के दबाव में तुम परेशान हो तुम्हें लगता है इन परीक्षाओं में अगर तुम अच्छे मार्क्स नहीं ला पाए तो तुम्हारा भविष्य ख़राब हो जाएगा और ये स्ट्रेस तुम्हेंठीक से पढने नहीं दे रहा है .मुझे खुशी है की मेरा बेटा मुझ पर इतना भरोसा करता है और अपनी सारी प्रोब्लम्स को परेंट्स के साथ शेयर करता है .
तुम्हे याद होगा जब तुम छोटे थे और अक्सर चोट लगाकर रोते हुए घर आ जाया करते थे तो मैं तुमसे एक ही बात कहता था बेटा चोट तुम्हे लगी है और इसका दर्द तो तुम्हे ही झेलना पड़ेगा हम ज्यादा से जायदा इसको कम करने की कोशिश कर सकते हैं और जिन्दगी भी ऐसी ही है , मैंने कभी भी तुमसे ये नहीं कहा कि बेटा क्लास में टॉप करो हाँ ये जरूर कहा कि बेटा एक अच्छे इंसान बनो इस पर मुझे ज्यादा फख्र होगा एक पिता की हैसियत से मेरा काम तुम्हे सही गलत में फर्क करना सिखाना रहा है और फैसला मैंने हमेशा तुम्हारे ऊपर छोड़ा है क्योंकि चोट का दर्द तुम्हीं को झेलना है .मैंने कभी भी तुम्हारे ऊपर ज्यादा नंबर लाने का दबाव नहीं डाला हाँ ये जरूर कहता रहा कि अपना १०० परसेंट दो जिससे भविष्य में तुम कभी ये न सोचो कि मुझे किसी ने समझया नहीं या काश मैंने पढ़ लिया होता .बेटा पढाई के एक्साम्स से ज्यादा मुश्किल है जिन्दगी का इम्तिहान जिसकी अभी शुरुवात हो रही है . तुम अच्छे नंबर लाओ या ख़राब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ,मुझे तुम्हारे ऊपर पूरा भरोसा है तुमने पूरी ईमानदारी से मेहनत की है .मैं चाहता हूँ तुम जिन्दगी के एक्साम्स में टॉप करो मैंने कभी नहीं चाहा कि तुम क्लास में टॉप करो जरा सोचो एक्साम्स के टॉपर्स को हम लोग कितनी जल्दी भूलते हैं जिन्दगी में एक वक्त के बाद हम लोगों को उनके काम और उनकी पर्सोनालिटी की वजह से याद करते हैं न कि उनके मार्क्स की वजह से .जिन्दगी के टॉपर्स हिस्टरी बनाते हैं. तुम्हे फिल्म और क्रिकेट का बहुत शौक है सचिन एक महान खिलाड़ी है क्या वो कभी जीरो पर नहीं आउट हुआ हर मैच उसके लिए एक एक्साम ही होता है कई बार हमारी टीम बहुत अच्छा खेलती है फिर भी हार जाते है तो इसका क्या मतलब निकला जाए कि वो टीम बेकार है अमिताभ बच्चन क्या बगैर फ्लॉप फ़िल्में दिए बगैर सदी के सितारे बन गए सफल होने के लिए असफल होना ही पड़ता हैये बात सही है बेटा कि असफलता सबको बुरी लगती है लेकिन जिन्दगी में लगातार असफलता का मतलब ये नहीं है कि जिन्दगी से निराश हुआ जाए कम से कम मैंने तो जिन्दगी से यही सीखा है तुम जानते हो मैंने अपने करियर के शुरुवाती दौर में बहुत संघर्ष किया देर से ही सही सफलता मिली अक्सर मैं हताश होता था लेकिन निराश नहीं और यही मैं तुमसे चाहता हूँ . मैं तुम्हारी परेशानी समझ रहा हूँ तुम बस अपना सोच का नजरिया बदल दो देखो सारा तनाव कैसे गायब हो जाएगा अरे अभी तो तुमने मेरे साथ थ्री इदीयाट्स (Three idiots ) देखी थी कैसे कहकहे लगाकर हम हँसे थे कितनी रिअलिटी के करीब है ये फिल्म . तुम काबिल हो इसके लिए मुझे किसी सर्टीफिकेट की जरुरत नहीं और तुम अपने आप को साबित कर भी दोगे इसलिए हँसते मुस्कुराते हुए एक्साम्स दो .हम सब बेसब्री से तुम्हारे घर लौटने का इन्तिज़ार कर रहे हैं मैंने उन फिल्मों की लिस्ट बना ली हैं जो मुझे तुम्हारे साथ देखनी हैं आखिर तुमको देखकर ही मुझे अपनी जवानी के दिनों को दुबारा जीने की चाह होती है मां तुमको अपना प्यार दे रही है शाम को बात करूँगा

प्यार

तुम्हारा पापा

आई नेक्स्ट में १० मार्च को प्रकाशित

Friday, March 5, 2010

सीधी बात नो बकवास

इस फिल्म को देखें इसकी ख़ास बात है कि इस फिल्म को बनाने के लिए कैमरा नहीं उठाया गया है भारत में महिलाओं की स्थिति का चित्रण करती इस फिल्म को फिल्म अमेरिका के हयूस्टन विश्वविद्यालय द्वारा काफी सराहा गया और इस फिल्म पर एक विशेष क्लास परिचर्चा भी आयोजित हुई फिल्म का लुत्फ़ लें १० मिनट की ये फिल्म अगर आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर करती है तो मेरा प्रयास सार्थक हुआ

Tuesday, March 2, 2010

पूर्वांचल विश्वविद्यालय पर रेडियो फीचर

ये उन दिनों की बाद है जब मैं पूर्वांचल विश्वविद्यालय से अपने शैक्षिक जीवन की शुरुवात कर रहा था चुनौती कड़ी थी सुविधा के नाम पर सिर्फ अधबने क्लास रूम हमें मिले थे जिनमे हमें देश के भावी पत्रकारों को तैयार करना था लाइट आती नहीं थी कंप्यूटर मिलते नहीं थे और इन्टरनेट के बारे में सोचना गुनाह था बात है साल २००१ की , हालाँकि मैंने वहां ज्वाइन नवम्बर १९९९ में किया था मैं हवा में हाथ पैर मार रहा था की बच्चों को कैसे सिखाया जाए उसी कशमकश और अपने आपको साबित करने की दिशा में मैंने एक रेडियो फीचर बनाया था जो आकाशवाणी लखनऊ से बजा आप भी सुनिए और जानिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के बारे में हमेशा की तरह आपके सुझाव और प्रतिक्रिया का इन्तिज़ार रहेगा


आप चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं
http://www.4shared.com/file/232651837/fe5c028c/PU_Feature.html

पसंद आया हो तो