मैं कभी कभी ही खुश होता हूँ और
जब खुश होता हूँ तो गाने सुनता हूँ और जब दुखी होता हूँ तो भी गाने सुनता
हूँ आप भी सोच रहे होंगे की ये क्या गड़बड़झाला है मित्रों जिन्दगी में कोई भी
प्रोब्लम हो म्युसिक एक ऐसी मेडिसिन है जो सारे स्ट्रेस और टेंशन को भगाने के लिए
काफी है पर कभी कभी ऐसा होता है जब सिचुएसन पर हमारा जोर नहीं रहता और कुछ भी
अच्छा नहीं होता तब एक और बस एक ही चीज़ याद आती है भगवान् गोड, अल्लाह आप कुछ
भी नाम लें मतलब एक है एक सुपर नेचुरल पवार जो हमारा आखिरी सहारा है मै तो फ़िल्मी
आदमी हूँ तो फिल्म के डाँयलाग की भाषा में इसे दवा की नहीं दुआ की जरुरत है दुआ
मतलब उपरवाला , अब सोचिये अगरम्युसिक और गोड को जोड़ दिया जाए तो एक ऐसी मेडिसिन तैयार होगी जिसका कोई
मुकाबला नहीं होगा बात सीधी से है पर है थोड़ी टेढ़ी कहते हैं संगीत कि कोई भाषानहीं होती और आप उसे किसी भाषा में बाँध भी नहीं सकते अब आप
"वाका वाका" को ही ले लीजिये इस शब्द का मतलब भले ही हम न समझें पर
गुनगुना तो सारी दुनिया ही रही है पर जब आप बहुत परेशान और निराश हों तब एक
ही गाना याद आता है मुझे जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों मैं नहीं कहता
किताबों में लिखा है यारों (लावारिस ) ,निराशा भी अक्सर
एक मोटिवेटर का काम करती है जब उसे ऊपर वाले यानि गोड, भगवान्
या अल्लाह का सहारा मिल जाता है तो बात ये है कि हमारे फ़िल्मी गाने भी एक बड़ा
जरिया हैं. भगवान्
से हमारा सम्बन्ध स्थापित करने का आप न या माने पर ये सच है, जैसे धर्म भले
ही अलग अलग हों सबका सन्देश एक ही है प्यार , मानवता ,
भाईचारा वैसे ही हमरे फ़िल्में गाने किसी एक मज़हब या धर्म की बात
नहीं करते नहीं भरोसा हो रहा हो तो बानगी देख लीजिये "अल्लाह तेरो नाम इश्वर
तेरो नाम "(हमदोनों ),जयरघुनन्दनजयसियाराम(घराना),वोमसीहाआयाहै (क्रोधी ) याफिरएकओंकारसतनाम (रंगदेबसन्ती ).गानेकीनज़रसेदेखेंतोयेसिर्फगानेहैंख़ासबातयेहैकियेभारतकेहररिलिजनकीबातकररहेहैंनकोईछोटाहैनकोईबड़ाथोडाऔरआगेबढ़ेंतोयेगानेउसीफ़िल्मीगानेकोआगेबढ़ातेहैंतूहिन्दूबनेगानमुसलमानबनेगाइंसानकीऔलादहैइंसानबनेगा .वैसेएकबातऔरबतातेचलूँसूफीसंगीतकाजन्महीसंगीतऔरउसरूहानीताकतकेमिलनसेहुआजिसेहमभगवानकहतेहैंऔरजबआपइसकोसुनतेहैंलगताहैऊपरवालाहमारेसामनेहैअगरभरोसानहोरहातोयेगानासुनियेगाअल्लाहकेबन्देहंसदेजोहोकलफिरआएगाहिंदीफिल्मउद्योगकेसंगीतकारअपनेगीतोंमेंसूफीसंगीतकीमधुरताबुनरहेहैं।अल्लाहकेबंदे, पियाहाजीअली, ख्वाजामेरेख्वाजा, अर्जियां.. जैसेसूफीसंगीतमेंपगेगीतोंकीसूचीबहुतलंबीहै.तोजीवनकीइनराहोंपरअगरआपचलतेचलतेथकजाएँतोथोडारुककरअगरइनगानोंकासाथीबनजायाजाएतोमंजिलकुछकरीबदिखनेलगेगीऔरसफ़रकीथकनकमहोगीलेकिनएकबातमतभूलियेगाजबभीपर्थारनाकीजियेपुरेविश्वाससेकीजियेतोप्यारबाँटतेचलिएऔरनिराशाओंकोअपनेऊपरहावीमतहोनेदीजिये .कलतोबिलकुलआएगाआशाओंकाउम्मीदोंकाइसलिएअगरआजथोड़ीमुश्किलहैथोडाधीरजरखलीजियेक्योंकिकोईहैजोआपकेसाथहैआपउसेकिसीभीनामसेबुलासकतेहैं.