मैं चाहता हूँ सजाना
सपने सुनहरे भविष्य के
चाहता हूँ मैं विचरना
एकांत में तुम्हारे साथ
जब गिरी हो नर्म ओस धरती पर
मैं महसूस करना चाहता हूँ
तुम्हारी सांसों की गरमी को
हाथों में लेकर तुम्हारे हाथ को
मैं देखना चाहता हूँ सुबह की लाली
जो छाई हो तुम्हारे चेहरे पर
जब मिलूं मैं तुमसे
मैं लेना चाहता हूँ तुमको
अपने आगोश में जब देखो तुम मुझको
मैं चाहता हूँ दुनिया नई बसाना
जिसमे रहें हम दोनों
और बरसे खुशियों का खजाना
मैं भागना चाहता हूँ उन पलों से
जो कर देंगे मुझसे तुमको दूर
मैं नहीं खोना चाहता तुमको
लेकिन मेरे दोस्त चाहने से क्या होता है
कभी अनगढ़ सपने भी सच हुए हैं
फ़िर भी मैं बांधना चाहता हूँ
तुमको अपनी जीवन की डोर से
सपने सुनहरे भविष्य के
चाहता हूँ मैं विचरना
एकांत में तुम्हारे साथ
जब गिरी हो नर्म ओस धरती पर
मैं महसूस करना चाहता हूँ
तुम्हारी सांसों की गरमी को
हाथों में लेकर तुम्हारे हाथ को
मैं देखना चाहता हूँ सुबह की लाली
जो छाई हो तुम्हारे चेहरे पर
जब मिलूं मैं तुमसे
मैं लेना चाहता हूँ तुमको
अपने आगोश में जब देखो तुम मुझको
मैं चाहता हूँ दुनिया नई बसाना
जिसमे रहें हम दोनों
और बरसे खुशियों का खजाना
मैं भागना चाहता हूँ उन पलों से
जो कर देंगे मुझसे तुमको दूर
मैं नहीं खोना चाहता तुमको
लेकिन मेरे दोस्त चाहने से क्या होता है
कभी अनगढ़ सपने भी सच हुए हैं
फ़िर भी मैं बांधना चाहता हूँ
तुमको अपनी जीवन की डोर से
9 comments:
behtreen chaht..
achchi rachna ke liye mera dhnayavaad swikaar kare..
ये कविता आखिर हमें या कवि को आखिर ले जाना कहां चाहती है..? ये छायावाद की तरफ इशारा करती है...कभी उत्तर आधुनिकता की तरफ हमारा ध्यान मोड़ने की कोशिश करती है...मैं अभी इसे समझने की कोशिश में हूं...ये कविता उत्तर आधुनिकता की तरफ बरबस ही मोड़ने की एक धर्मांध कोशिश ही ज्यादा लग रही है...लेकिन ये अभी आखिरी नतीजा नहीं है...
लेकिन मेरे दोस्त चाहने से क्या होता है
कभी अनगढ़ सपने भी सच हुए हैं
फ़िर भी मैं बांधना चाहता हूँ
तुमको अपनी जीवन की डोर से ......
kya saleeke se aap ne sabdo ka jaal buna hai mukul bhai....bahut kuch kah rahe hain uprokt sabd
Sir insaan ki chahton koi anta nahi hai,,,,,
Chah or chahat me fark bus yahi hai ki dono ek dusro ko kamjoor kar deta par tb bhi chahat apni chah ko puri karti hai.... Bhut hi unda kavita hai khash tor aapne jo aapne sabdo ka chayn bhut aacha kiya hai
sir bhot roomani poem h .......its my fav
BAHUT HI BEHTARIN KAVITA HAI SIR.
मैं भागना चाहता हूँ उन पलों से
जो कर देंगे मुझसे तुमको दूर
मैं नहीं खोना चाहता तुमको
लेकिन मेरे दोस्त चाहने से क्या होता .
BAHUT ACHI LINE HAI DIL KO CHU GAYE.
INSAAN KI CAHAT KA KOI THIKANA NAHI HOTA USKI CAHAT APAR HOTI HAIN.
bohat achi kavita hai hai sir.......
Nice poem.
Post a Comment