भाई जमाना कितनी तेजी से बदल रहा है
.हम जब छोटे थे तो हमें बताया जाता था. “पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे
होगे खराब”,पता
नहीं कितना सच था कितना झूठ पर आजकल एक गाना सुन रहा हूँ “ए बी सी डी पढ़
ली बहुत अच्छी बातें कर लीं बहुत अब करूँगा तेरे साथ गंदी गंदी बात” तो आज मेरा आपसे
कुछ गंदी बात करने का मन कर रहा है.अरे भाई बुरा मत मानिए मुझे पता है आपको गंदी
बात करना पसंद नहीं है पर मैंने कहीं सुना था बात से बात निकलती है और बात करने से
ही बात बनती है तो भाई हमारे आस पास बहुत
कुछ गन्दा है और अगर इसकी सफाई करनी है तो उन गंदी चीजों पर बात तो करनी पड़ेगी न
पर आपको थोडा धीरज रखना पड़ेगा.आपने ट्रेन से सफर तो जरुर किया होगा कुछ याद कीजिये
आप सुबह सुबह ट्रेन में सोकर उठे अपने स्टेशन पर उतरने के लिए पर ये क्या पटरियों
के अगल बगल बहुत से लोग फारिग हो रहे हैं कैसा लगता है आपको ये सब देखकर.अब आप फिर
कहेंगे कि मैं गंदी बात कर रहा हूँ पर इस गंदगी को साफ़ तभी किया जा सकता है जब हम
इन गंदे मुद्दों पर बात करेंगे लोगों को अवेयर करेंगे आपको पता है भारत दुनिया का
सबसे बड़े खुले शौचालय वाला देश है और हमारी ट्रेन में आज भी
खुले शौचालय हैं.हमारे यहाँ दुनिया के
लगभग साठ प्रतिशत लोग खुले में शौच करते हैं और उनके मल के उचित प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं
है.देश के गाँव अभी भी खुले में शौच के
लिए अभिशप्त है और तो और बांग्लादेश,नेपाल ,पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे देश भी
खुले शौचालय के मामले में हमसे बेहतर स्थिति में है.शौचालयों के न होने का मतलब
है खुले में शौच .जिससे बच्चों में जीवाणु
संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, जो छोटी आंतों को नुकसान पहुंचा सकता है
इससे बच्चों के बढ़ने, विकास के लिए
आवश्यक पोषक तत्वों को लेने की क्षमता या
तो कम हो जाती है या रुक जाती है, तो
इससे कोई असर नहीं पड़ता कि
उन्होंने कितना और कैसा खाना खाया है.आंकड़ों की बात तो हो गयी पर ये तस्वीर बदलेगी
तभी जब हम अपनी सोच को शौच से जोड देंगे यानि अब वक्त है गंदी बात को अच्छी बात
में बदलने का.चुनाव आ रहे हैं और हर पॉलीटिकल पार्टी का अपना एजेंडा है जिसके मूल
में रोटी कपडा और मकान जैसी बातें पर कभी आपने सोचा कि आपका मकान ऐसी जगह हो जहाँ
गंदगी का अम्बार लगा हो जो रोटी आप खा रहे हैं उसके आस पास कीटाणु हों कैसा लगा, गन्दा लगा न अभी
तो मैंने कपड़ों की बात की ही नहीं तो क्या मेरी ये गंदी बात क्या चुनावी मुद्दा
नहीं होना चाहिए. दिल्ली स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स के एक अतिथि प्रोफेसर डीन स्पीयर्स
की रिसर्च के मुताबिक जिन भारतीय ज़िलों
में शौचालय हैं,
वहां बौने बच्चों की संख्या कम है.2011 के एक सर्वेक्षण में पाया गया कि जिन
भारतीय बच्चों को दस्त लगे हैं, उनमें करीब अस्सी प्रतिशत शौच करने के बाद साबुन से हाथ साफ नहीं करते.
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार भारत
कि पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के कुपोषित होने की मुख्य वजह दस्त है।
विश्व में प्रत्येक वर्ष इस उम्र वर्ग के 800,000 से ज्यादा बच्चों की दस्त से मृत्यु
होती है,और इनमें से एक चौथाई मौतें भारत में होती हैं.
बचपने में टीवी पर एक प्रोग्राम आता था जान है तो जहान है तब मतलब नहीं समझ पाते
थे.जानते हैं क्यूँ गंदी बात करने की मनाही थी .आज भी छोटे बच्चों को कहीं भी खड़ा कर दिया जाता है जा
बेटा निपट ले और हम भी तो बस मौके की तलाश में ही रहते हैं.आज भी लोकल ट्रेन में शौचालय नहीं होते हैं कभी आपने
सोचा उस ट्रेन में ट्रेवल करने वाली महिलायें क्या कुछ झेलती होंगी.गाँवों की हालत
तो और भी खराब है.पुरुष तो कहीं भी फारिग हो सकता है इसमें किसी को कल्चरल शोक
नहीं लगता पर यही काम कोई फीमेल करे तो सभ्यता संस्कृति और न जाने क्या खतरे में
पड़ जाता है.मेरे डूड भाई बहन लोग दुनिया सोशल नेटवर्किंग साईट्स और चैटिंग एप्स से
अलग है जब हमारे आस पास की दुनिया साफ़
सुथरी होगी तो गंदी बात भी नहीं होगी तो सोच क्या रहे हैं लोगों को अवेयर कीजिये
और खुद भी अवेयर होईये क्यूंकि जान है तो जहान है इस गंदी बात को मुद्दा बनाइये
क्यूंकि एक स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है.रोटी कपडा और मकान
तो चाहिए पर साफ़ सुथरे माहौल में.इंतज़ार किस बात का जरा एक स्टेट्स अपडेट कीजिये
और गंदी बात को अच्छी बात बनाइये क्यूंकि हम हैं नए तो अंदाज़ क्यूँ हो पुराना.कुछ
समझे क्या .
आई नेक्स्ट में 25/03/14 को प्रकाशित
No comments:
Post a Comment