ऑनलाईन रिव्यू आज किसी भी उत्पाद या सामग्री की गुणवत्ता और विश्वसनीयता को
जांचने का एक अच्छा विकल्प बनकर उभरे हैं वो चाहे होटलों का चुनाव हो या फिर
ऑनलाईन शॉपिंग करते वक्त सैकड़ों विकल्पों के बीच अपने मनपसंद उत्पाद का
चुनाव वैसे भी भारत में ऑनलाईन शॉपिंग का कारोबार तेजी से फ़ैल रहा है | पर देश में ऑनलाईन
खरीद का कोई इतिहास न होने से नए लोग इंटरनेट के माध्यम से चीजें खरीदने में थोडा
हिचकते है |ऐसे में लोगों के लिए पूर्व में उस सेवा या
उत्पाद का उपयोग कर चुके लोगों द्वारा लिखी गयी समीक्षाएं एवं टिप्पणियां भावी
उपभोक्ताओं के लिए मददगार साबित होती हैं| इ-कॉमर्स वेबसाइट के
माध्यम से खरीददारी करने का सबसे बड़ा फायदा लोगों को उत्पादों पर मिलने वाली छूट
के अलावा अन्य उपभोक्ताओं द्वारा खरीदे गए उन्हीं सामानों के बारे में अपनी
राय भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है |ये टिप्पणियां एवं समीक्षाएं नए उपभोक्ताओं को सेवा या उत्पाद की खरीद
में मदद करती हैं|
समस्त ऑनलाईन सामान बेचने वाली कंपनियां उपभोक्ताओं को अपनी बात कहने का मौका
देती हैं| उपभोक्ता भी
धीरे-धीरे इस मौके का इस्तेमाल अवसर की तरह करने लगे हैं आमतौर पर ऑनलाईन ई कॉमर्स
साईट पर लिखी जाने वाली समीक्षाएं लिखित रूप में ही होती रहीं हैं पर पिछले तीन
सालों में इंटरनेट के परिद्रश्य में काफी बदलाव आया है |इण्डिया मोबाईल ब्रोड्बैंड इंडेक्स 2016 और के पी एम् जी की
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कुल नेट डाटा उपभोग का अडतीस से बयालीस प्रतिशत
हिस्सा वीडियो और ऑडियो पर खर्च किया जाता है | |गूगल के
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल देश से वीडियो अपलोड
होने की संख्या में नब्बे प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और वीडियो देखने के समय में
अस्सी प्रतिशत का इजाफा हुआ है |तथ्य यह भी यूट्यूब पर
वीडियो देखने के समय में इजाफा स्मार्ट फोन की बढ़ती संख्या के साथ हुआ है | वीडियो कंटेंट को पाने के लिए लाईव स्ट्रीमिंग का सहारा लिया जा रहा है
क्योंकि देश में इंटरनेट की
गति बढ़ी है और उपभोक्ता को बार –बार कंटेंट को बफर नहीं करना पड़ता यानि अभी सेव करो और बाद में देखो वाला वक्त जा रहा है |अमेजन जैसी ऑनलाईन शॉपिंग कम्पनी ने उपभोक्ताओं के रुख को भांपते हुए ऑनलाईन
रिव्यू की दुनिया में एक नए तरह के प्रयोग की शुरुआत करने जा रहा है ऑनलाइन
सम्बंधित शोध करने वाली एक संस्था एल 2 के अनुसार आने वाले समय में अमेज़न अपने उपभोक्ताओं को वीडियो के माध्यम से
भी समीक्षाएं देने की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है |अमेज़न ने लगभग अपने
बीस लाख व्यापार सहयोगियों को इस परीक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए
आमंत्रित किया है|इस योजना का पहला चरण दिसंबर के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है| जिसमें उपभोक्ता
टिप्पणियां एवं समीक्षाएं वीडियो के माध्यम से भी अमेज़न पर भेज सकेंगेइस
फीचर को जोड़ने के पीछे अमेज़न का सीधा उद्देश्य खरीददारों को अपनी वेबसाइट पर रखना
और उन्हें यू ट्यूब जैसी सोशल मीडिया वेबसाइटों की ओर पलायन करने से रोकना
है|इसी
साल अक्टूबर में अमेज़न को "सामग्री-आधारित कीमत कटौती एवं प्रोत्साहन"
के लिए एक पेटेंट भी मिला है| पेटेंट के अनुसार
किसी इलेक्ट्रॉनिक वातावरण में उपभोक्ताओं को ऑडियो, वीडियो या इंटरैक्टिव सामग्री को ग्रहण करने का विकल्प दिया जा सकता है
ताकि उन्हें छूट या अन्य लाभ दिए जा सकें। उदाहरण के लिए यदि कोई उपभोक्ता अमेज़न के विवरण वाले पेज पर जाकर
किसी उत्पाद की समीक्षा करने वाले वीडियो को देखता है तो जैसे जैसे वह वीडियो आगे
बढ़ता जायेगा उत्पाद के दाम काम होते जाएंगे|यानि अधिक समय तक विज्ञापन देखने वाले उपभोक्ता को अधिक छूट मिलेगी| अमेज़न का पेटेंट यह भी सुनिश्चित कर देगा की कि कोई भी अन्य ऑनलाइन रिटेलर इस तरह की सुविधा अपने ग्राहकों को नहीं दे
पायेगा | इस पेटेंट के साथ ही
अमेज़न ने यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, जैसी कंपनियों के
विज्ञापन व्यपार में भी सेंध लगाने की कोशिश की है| अब उपभोक्ताओं को अपने
समय की कीमत का वास्तविक अर्थों में सही मूल्य मिलेगा और कीमत को उपभोक्ताओं के व्यवहार से जोड़ने
से कंपनी के प्रति वफादार उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि होगी |जिससे ऑनलाइन रिटेलर ज्यादा समय तक उपभोक्ताओं को अपनी वेबसाइट पर रोक पाएंगे|चीजों को
देखकर और लोगों से राय लेकर खरीदने की सहज मानवीय भारतीय प्रवृत्ति है|भारत जैसे देश में जहाँ ग्रामीण क्षेत्र में लोग कम पढ़े लिखे हैं पर
इंटरनेट डाटा की कम कीमतों के कारण मोबाईल इंटरनेट उनकी पहुँच में है |वे ऑनलाईन शॉपिंग या तो करते नहीं या करते वक्त उत्पाद को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते
हैं कि किस उत्पाद को खरीदा जाए क्योंकि वो ज्यादा पढ़े
लिखे नहीं हैं और जो पढ़े लिखे लोग अपने रिव्यू लिखते हैं वो ज्यादातर भारतीय
भाषाओँ में न होकर अंग्रेज़ी में होते हैं ऐसे में वीडियो रिव्यू की यह सुविधा उनके
उत्पाद के चुनाव को लेकर हुई भ्रम की दुविधा को
खतम कर देगी |और दूसरी ओर उनके लिए यह सुविधा जहाँ उन्हें ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफोर्म से जोड़ने
का एक माध्यम बन सकती है वहीं ई शॉपिंग कारोबार को और ज्यादा प्रमाणिक एवं
सुहाना बना सकती है |तस्वीर का दूसरा रुख यह भी है कि
प्रायोजित समीक्षाओं के दौर में प्रायोजित वीडियो समीक्षाओं के आने का भी खतरा है
जो लोगों के संशय को
बढ़ा सकता है | हालाँकि अभी यह कहना कठिन है कि अमेज़न द्वारा
उठाये गए इस कदम का इ-कॉमर्स के क्षेत्र में वास्तविक प्रभाव क्या पड़ेगा पर इतना
तो तय है कि इससे जहाँ
ओर इंटरनेट पर वीडियो की बादशाहत और बढ़ेगी और उपभोक्ताओं के लिए कम दामों में बेहतर सामानों की सौगात भी
मिलेगी |
No comments:
Post a Comment