Tuesday, November 27, 2018

शिक्षा के स्वरुप में हों वांछित बदलाव

शिक्षा एक ऐसा पैमाना है जिससे कहीं हुए विकास को समझा जा सकता है ,शिक्षा जहाँ जागरूकता लाती है वहीं मानव संसाधन को भी विकसित करती है |निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्व के सभी शीर्ष नेताओं ने इसे सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों का एक हिस्सा बनाया  गया है |दुनिया भर में शिक्षा से जुड़े एक ताजा सर्वे में भारत के बच्चों् को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। इस सर्वे में बताया गया है कि भारत के बच्चे दुनिया में सबसे ज्यादा ट्यूशन पढ़ते हैं। विशेषकर गणित के लिए। सर्वे के आंकड़ों के अनुसार  देश में चौहत्तर प्रतिशत   बच्चे ट्यूशन पढ़ते हैं। किसी भी देश का भविष्य उसके बच्चों के हाथ में होता है और बच्चों का भविष्य उनके शिक्षकों के हाथ में। इसका सीधा-सीधा मतलब यह है की देश का भविष्य शिक्षकों के हाथ में होता है। पर देश के भविष्य के ये कर्णधार आजकल कक्षाओं से अदृश्य होते जा रहे हैं। हाल ही में बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के एक विद्यालय की एक अध्यापिका पिछले तेईस वर्षों से अनुपस्थित चल रही हैं। हालांकि यह  एकाकी घटना हो सकती है जिसे हर शिक्षक के संदर्भ में सही नहीं ठहराया जा सकता है। पर यह भी एक कटु सत्य है कि कक्षाओं से शिक्षकों की अनुपस्थिति भारत में एक चिरकालिक समस्या है। शिक्षकों की कक्षाओं से अनुपस्थिति शिक्षा के क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के सबसे निंदनीय स्वरूपों में से एक है। वैसे तो कक्षाओं से शिक्षकों की अनुपस्थिति के कई कारण हैं जिनमें से कुछ वास्तविक भी हैं परंतु इसका सबसे बड़ा कारण है शिक्षकों का सरकारी वेतन  लेते हुए भी दूसरे कार्यों जैसे निजी कोचिंग चलाने में व्यस्त रहना। शिक्षकों की अनुपस्थिति का एक और प्रमुख कारण है उनको अन्य सरकारी कार्यों जैसे चुनावों में लगा देना। विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार विकासशील देशों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का प्रतिशत 11 से 30 के बीच में है।कार्तिक मुरलीधरन कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय सेन डीयोगे, के शोध के मुताबिक  शिक्षकों की अनुपस्थिति से भारत को प्रतिवर्ष लगभग 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ता है। इसी शोध में एक तथ्य और भी सामने आया है कि देश में स्कूॉल जाने वाले बहत्तर प्रतिशत  बच्चेक एक्ट्रारत   करिकुलर एक्टिविटीज में भाग लेना पसंद करते हैं। 
निजी ट्यूशन के मामले में अमीरों व गरीबों के बीच कोई खास अंतर नहीं है. हर तबके के लोग अपनी-अपनी हैसियत के मुताबिक अपने बच्चों को निजी ट्यूशन के लिए भेजते हैं. स्कूलों में पढ़ाई का स्तर ठीक नहीं है. वहां छात्रों के मुकाबले शिक्षकों की तादद कम होने की वजह से उनके लिए हर छात्र पर समुचित ध्यान देना संभव नहीं होता. ऐसे में बेहतर नतीजों और आगे बेहतर संस्थानों में दाखिले के लिए निजी ट्यूशन छात्र जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं.एक तथ्य यह भी है कि वास्तव में यह  एक सामाजिक और मनोवैज्ञानिक समस्या है. आजकल हर माता पिता  अपने बच्चे को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहता है. बहुत से सरकारी सरकारी स्कूलों में एक कक्षा में सौ से ज्यादा छात्र होते हैं. ऐसे में किसी शिक्षक के पास सभी छात्रों पर पर्याप्त ध्यान देने का मौका ही नहीं मिल पाता. निजी स्कूलों में स्थिति जरुर कुछ बेहतर जरूर है. लेकिन वहां भी किसी शिक्षक के लिए हर छात्र पर पूरी तरह ध्यान देना संभव नहीं है क्योंकि भारत में शिक्षा एक व्यवसाय का रूप ले चुकी है जहाँ कभी मंदी नहीं आती है |इधर छात्रों की तादाद लगातार बढ़ रही है और उस अनुपात में बेहतर स्कूल कॉलेजों  में सीटों की संख्या नहीं बढ़ रही. इस प्रतिद्वंद्विता ने भी निजी ट्यूशन को बढ़ावा दिया है. भारत में शिक्षा की स्थिति पर एनएसएसओ ने एक सर्वे वर्ष 2014 में छाहठ  हजार घरों में किया गया था इस सर्वे के अनुसार निजी ट्यूशन या कोचिंग का सहारा लेने वालों में 4.1 करोड़ छात्र हैं और तीन करोड़ छात्राएं। रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार की कुल आय का 11 से 12 प्रतिशत  निजी ट्यूशन पर खर्च होता है। कुछ मामलों में यह आंकड़ा परिवार की पच्चीस प्रतिशत आमदनी तक होता है |दुनिया भर में प्राइवेट ट्यूशन उद्योग बहुत तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. एक अनुमान के मुताबिक 2022 तक यह 227 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा.भारत में लोगों की बढ़ती आमदनी ने  ऑनलाइन ट्यूशन को  आगे बढ़ाया है. कंपनियां इंटरनेट के जरिये छात्रों को अध्यापकों से जोड़ रही हैं.उदारीकरण  ने बहुत तेजी से देश में एक नए मध्य वर्ग का निर्माण किया है |जहाँ पति पत्नी दोनों कमाते हैं और दोनों के पास बच्चों को पढ़ाने का समय नहीं है |संयुक्त परिवार वैसे भी शहरों में इतिहास हो रहे हैं जहाँ घर के बुजुर्ग बच्चों की पढ़ाने लिखाने में मदद कर दिया करते थे |नई पीढी के बच्चों को इंटरनेट ने समाज से काट दिया है और वे हर मर्ज का इलाज इंटरनेट में ढूंढते हैं |ऐसे में ऑनलाईन ट्यूशन देने वाली कम्पनियों की बाढ़ भी आ गयी है |इस गला कार्ट प्रतिस्पर्धा वाले युग में हर माता –पिता अपने बच्चों की शिक्षा से किसी भी हालत में समझौता कर पाने की स्थिति में नहीं है |अच्छे स्कूल कॉलेज कम हैं ,जो हैं भी वहां बहुत भीड़ है |रोजगार का भारी संकट है |सभी माता –पिता अपने बच्चे को डॉक्टर इंजीनियर ही बनाना चाहते हैं|सब मिलाकर ये सारी स्थिति  ट्यूशन  के बाजार के लिए एक आदर्श माहौल देती है | इसलिए पहले अभिभावकों  की सोच में बदलाव जरूरी है. उनको तय करना होगा कि आखिर बच्चों को शिक्षा देने  का मकसद क्या है और वे जीवन में आगे चल कर क्या हासिल करना चाहते हैं.
दैनिक जागरण /आई नेक्स्ट में 27/11/2018को प्रकाशित 

Friday, November 23, 2018

चुनाव प्रचार में 'जंग' का मैदान

हाल ही में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक फर्जी तस्वीर को सोशल मीडिया पर खूब  शेयर किया गया  जिसमें वो मांस  खाते नजर आ रहे थे .देखते देखते ये फेक न्यूज वाइरल हो गयी .देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में मतदान हो रहे  है.ये विधानसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इनके तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की बारी आ जायेगी ,और इसी के साथ फेक न्यूज का दौर सोशल मीडिया भी जोर शोर से चल पड़ा है .पहले चुनाव ज़मीन पर  लादे जाते थे पर अब सोशल मीडिया भी जंग का मैदान बन चुका है जहाँ किसी भी तरह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है .ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पोस्ट ट्रुथ’ शब्द को वर्ष 2016 का वर्ड ऑफ द इयरघोषित किया था । उपरोक्त शब्द को एक विशेषण के तौर पर परिभाषित किया गया हैजहां निजी मान्यताओं और भावनाओं के बजाय जनमत निर्माण में निष्पक्ष तथ्यों को कम महत्व दिया जाता है।यहीं से शुरू होता है फेक न्यूज का सिलसिला .फेक न्यूज ज्यादातर भ्रमित करने वाली सूचनाएं होती हैं। अक्सर झूठे संदर्भ या गलत संबंधों को आधार बनाकर ऐसी सूचनाएं फैलाई जाती हैं। जून 2016 में देश 20 करोड़ जीबी डाटा इस्तेमाल कर रहा था। यह आंकड़ा मार्च 2017 में बढ़कर 130 करोड़ जीबी हो गया जो लगातार बढ़ रहा है।इंटरनेट ऐंड मोबाइल असोसिएशन ऑफ इंडिया और कंटार-आईएमआरबी की रिपोर्ट के अनुसार बीते जून तक देश में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या पांच करोड़ हो चुकी थीजबकि दिसंबर 2017 में इनकी संख्या 4.8 करोड़ थी। इस तरह छह महीने में 11.34 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इंटरनेट उपभोक्ताओं में इतनी वृद्धि साफ इशारा करती है कि इंटरनेट के ये प्रथम उपभोक्ता सूचनाओं के लिए सोशल मीडियावॉट्सऐप और फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर निर्भर हैं। समस्या यहीं से शुरू होती है। भारत में लगभग बीस करोड़ लोग वॉट्सऐप का प्रयोग करते हैं जिसमें कई संदेशफोटो और विडियो फेक होते हैं। पर जागरूकता के अभाव में देखते ही देखते ये वायरल हो जाते हैं। एंड टु एंड एनक्रिप्शन के कारण वॉट्सऐप पर कोई तस्वीर सबसे पहले किसने डालीयह पता करना लगभग असंभव है। उम्र के लिहाज से देखा जाए तो इन्टरनेट अब प्रौढ़ हो चला है पर भारतीय परिवेश के लिहाज से इन्टरनेट एक युवा माध्यम है जिसे यहाँ आये अभी बाईस  साल ही हुए हैं इसी परिप्रेक्ष्य में अगर सोशल नेटवर्किंग को जोड़ दिया जाए तो ये तो अभी बाल्यवस्था में ही है .पिछले दिनों देश में घटी मॉब लिंचिंग की कई घटनाओं के पीछे इसी फेक न्यूज का हाथ रहा है। केरल में आई बाढ़ के वक्त कई समाचार चैनलों ने पानी से भरे एक विदेशी एयरपोर्ट के विडियो को कोच्चि एयरपोर्ट बता कर चला दिया। फेक न्यूज के चक्र को समझने के लिए मिसइनफॉर्मेशन और डिसइनफॉर्मेशन में अंतर समझना जरूरी है।
मिसइनफॉर्मेशन का मतलब ऐसी सूचनाओं से है जो असत्य हैं पर जो इसे फैला रहा है वह यह मानता है कि यह सूचना सही है। वहीं डिसइनफॉर्मेशन का मतलब ऐसी सूचना से है जो असत्य है और इसे फैलाने वाला भी यह जानता है कि अमुक सूचना गलत हैफिर भी वह फैला रहा है। भारत डिसइनफॉर्मेशन और मिसइनफॉर्मेशन के बीच फंसा हुआ है। जियो क्रांति के बाद सस्ते फोन और इंटरनेट ने उन करोड़ों भारतीयों के हाथ में सूचना तकनीक पहुंचा दी है जो ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं। वे इंटरनेट पर मिली हर चीज को सच मान बैठते हैं और उस मिसइनफॉर्मेशन के अभियान का हिस्सा बन जाते हैं। दूसरी ओर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की साइबर आर्मी और ट्रोलर्स कई सारी ऐसी डिसइनफॉर्मेशन को यह जानते हुए फैलाते है कि वे गलत हैं या संदर्भ से कटी हुई हैं। इन सबके पीछे कुछ खास मकसद होता है। जैसे हिट्स पानाकिसी का मजाक उड़ानाकिसी व्यक्ति या संस्था पर कीचड़ उछालनासाझेदारीआर्थिक लाभ कमानाराजनीतिक फायदा उठानाया दुष्प्रचार।
चुनाव के मौसम में इस तरह की फेक न्यूज फैला कर राजनैतिक दल अपने विरोधी की छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं जिससे वोटों की फसल काटी जा सके .फेक तस्वीरों  को पहचानने में गूगल ने गूगल इमेज सेवा शुरू की हैजहां आप कोई भी फोटो अपलोड करके यह पता कर सकते हैं कि कोई फोटो इंटरनेट पर यदि हैतो वह सबसे पहले कब अपलोड की गई है। एमनेस्टी इंटरनैशनल ने विडियो में छेड़छाड़ और उसका अपलोड इतिहास पता करने के लिए यूट्यूब के साथ मिलकर यू ट्यूब डेटा व्यूअर सेवा शुरू की है ।
अनुभव बताता है  कि नब्बे प्रतिशत विडियो सही होते हैं पर उन्हें गलत संदर्भ में पेश किया जाता है। किसी भी विडियो की जांच करने के लिए उसे ध्यान से बार-बार देखा जाना चाहिए। यह काम क्रोम ब्राउजर में इनविड (InVID) एक्सटेंशन जोड़ कर किया जा सकता है। इनविड जहां किसी भी विडियो को फ्रेम दर फ्रेम देखने में मदद करता है वहीं इसमें विडियो के किसी भी दृश्य को मैग्निफाई (बड़ा) करके भी देखा जा सकता है। यह विडियो को देखने की बजाय उसे पढ़ने में मदद करता है। मतलबकिसी भी विडियो को पढ़ने के लिए किन चीजों की तलाश करनी चाहिएताकि उसके सही होने की पुष्टि की जा सके। फेक न्यूज के कारोबार को रोकने के लिए सख्त कानून समय की मांग है भारत जैसे देश में जहाँ अभी डिजीटल साक्षरता बहुत कम है वहां स्थितियां और भी खतरनाक हो सकती हैं .चुनाव आयोग ने भी  फेक न्यूज को रोकने के लिए सरकार से एक कड़े  कानून की मांग की है। फेक न्यूज से बचने का एकमात्र तरीका हैअपनी सामान्य समझ का इस्तेमाल और थोड़ी सी जागरूकता ।किसी भी खबर को फॉरवर्ड करने से पहले थोडा ठंडे दिमाग से सोचें .
दैनिक जागरण /आईनेक्स्ट में 23/11/2108 को प्रकाशित 

Thursday, November 22, 2018

वर्चुअल में रीयल कितना !

उधर तुम चैट पर जल रही होती हो कभी हरी तो कभी पीली और इधर वो तो बस लाल ही होता हैएप्स के बीच में फंसी जिन्दगी वो जाना भी नहीं चाहता था और जताना भी नहीं. वो जितने चैटिंग एप्स डाउनलोड करता वो उससे उतना ही दूर जा रही थी. अब मामला “जी चैट”  बत्तियों के हरे और लाल होने का नहीं था. अब मसला जवाब मिलने और उसके लगातार ऑन लाइन रहने के बीच के फासले का था.वो उसे अक्सर उसे पोक करता वो चुपचाप उस पोक मेसेज को डिलीट कर देती.स्मार्ट फोन की कहानी और उसकी कहानी के बीच एक नई कहानी पैदा हो रही थी,वो कहानी जो जी चैट की हरी लाल होती बत्तियों के बीच शुरू हुई और फेसबुक के लाईक,कमेन्ट में फलते फूलते व्हाट्स एप  के बीच कहीं दम तोड़ रही थी. 

एक प्यारी सी लडकी जो अपने सस्ते से फोन में खुश रहा करती थी.उसकी उम्मीदों को पंख तब लगे ,जब उसने ,उसे एक स्मार्ट फोन गिफ्ट किया. लैपटौप की चैट से वो उब चुका था.वो तो चौबीस घंटे उससे कनेक्टेड रहना चाहता था.वो उसे महंगे गिफ्ट देने से डर रहा था.पता नहीं वो लेगी भी कि नहीं अगर उसे बुरा लग गया तो ! ये वर्च्युल इश्क रीयल भी हो पायेगा ? वो अक्सर सोचा करता.दोनों में कितना अंतर था .वो एकदम सीधा सादा नीरस सा लड़का और वो जिन्दगी की उमंगों से भरी हुई एक ऐसी लडकी जो चीजों से जल्दी बोर हो जाती थी .आखिर उसने हिम्मत करके उसको ऑनलाइन एक फोन गिफ्ट कर ही दिया . उसे फोन जैसे ही मिला उसका एफबी स्टेटस अपडेट हुआ. “गॉट न्यू फोन फ्रॉम सम वन स्पेशल” ,और वो कहीं दूर बैठा उसके स्टेटस पर आने वाले कमेंट्स और लाईक को देख देख कर खुश हो रहा था.
             अब उसके पास भी स्मार्ट फोन था.उसे यकीन था अब दोनों चौबीस घंटे कनेक्टेड रहेंगे.हमेशा के लिए. लेकिन अब वो  व्हाट्स एप पर लम्बे लम्बे मेसेज नहीं लिखती थी, जैसा पहले एस एम् एस में किया करती थी .
        उसने स्माईली में जवाब देना   करना शुरू कर दियापर दिल की भावनाओं को चंद चिह्नों में समेटा जा सकता है क्या ? रीयल अब वर्चुअल हो चला था .दो चार स्माईली के बीच सिमटता रिश्ता वो कहता नहीं था और उसके पास सुनने का वक्त नहीं थाएप्स की दीवानी जो ठहरी , सब कुछ मशीनी हो रहा था.सुबह गुडमार्निंग का रूटीन सा एफ बी मैसेज और शाम को गुडनाईट दिन भर हरी और पीली होती हुई चैट की बत्तियों के बीच कोई जल रहा था तो कोई बुझता सा जा रहा था. वो  तो हार ही रहा था पर वो भी क्या जीत रही थी ? कुछ सवाल जो चमक रहे थे चैट पर जलने वाली बत्ती की तरह रिश्ते मैगी नहीं होते कि दो मिनट में तैयार ,ये सॉरी और थैंक यू से नहीं बहलते इनको एहसास चाहिए जो व्हाट्स एप और हाईक जैसे चैटिंग एप्स नहीं देते. 
             क्या इस रिश्ते को साइन आउट करने का वक्त आ गया था, या ये सब रीयल नहीं महज वर्चुअल था. वो हमेशा इनविजिबल रहा करता था वर्चुअल रियल्टी की तरह वो जी टॉक पर इनविजिबल ही आया था और इनविजिबल ही विदा किया जा रहा था .अब वो जवाब नहीं देती थी और जो जवाब आते उनमे जवाब से ज्यादा सवाल खड़े होते. चैट की बत्तियाँ उसके लिए बंद की जा चुकी थी इशारा साफ़ था अब उसे जाना होगा.वर्चुअल रीयल नहीं हो सकता सबक दिया जा चुका था .
प्रभात खबर में 22/11/2018को प्रकाशित 

Monday, November 19, 2018

राजनैतिक नारों की अहमियत

भारतीय लोकतंत्र में कोई भी चुनाव बगैर नारों के सम्पन्न  नहीं हो सकतेनारे न तो कविता हैं न ही कहानी ,इन्हें साहित्य की श्रेणी में रखा गया है |पर वे नारे ही हैं  जो लोगों को किसी दल और उसकी सोच को जनता के सामने लाते हैं नारों को अगर परिभाषित करना हो तो  कुछ यूँ परिभाषित किया जा सकता है,  राजनैतिकवाणिज्यिकधार्मिक और अन्य संदर्भों मेंकिसी विचार या उद्देश्य को बारंबार अभिव्यक्त करने के लिए प्रयुक्त एक यादगार  आदर्श वाक्य या सूक्ति को नारा कहा जाता हैइनकी आसान अभिव्यक्ति   विस्तृत विवरणों की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ती है और इसलिए शायद  वे अभीष्ट श्रोताओं के लिए प्रक्षेपण की बजायएकीकृत उद्देश्य की सामाजिक अभिव्यक्ति के रूप में अधिक काम करते हैंदेश के चार  राज्यों में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है|ये विधानसभा चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इनके तुरंत बाद लोकसभा चुनाव की बारी आ जायेगी ,तो इस तरह से  पांच साल में आने वाला चुनावी नारों का दौर लौट आया है लेकिन  सभी राजनैतिक पार्टियों के नारों में न  मौलिकता है न प्रयोगधर्मिता |दलों के भावी शासन का दर्शन भी नदारद है इससे ये पता पड़ता है कि हमारे राजनैतिक दल विचारों के दिवालियापन का शिकार हो चुके हैं |ये विचारों का दिवालियापन ही है कि ज्यादातर नारे फिल्मी गानों की तर्ज़ पर या उनके इर्द गिर्द रचे जा रहे हैं या  फिर पूर्व प्रचलित नारों के शब्दों में थोडा हेर फेर कर दिया जा रहा है सोशल मीडिया के आगमन ने चुनाव लड़ने के तौर तरीकों पर भी असर डाला है |तकनीक की  सर्वसुलभता ने राजनैतिक दलों की लोगों तक पहुँच आसान कर दी है पर इस चक्कर में मौलिकता का पतन हुआ है |चुनाव के समय में दलों का चरित्र हनन और मज़ाक उडाना अब आम बात हो गयी है |सन्दर्भ से कटे हुए वीडियो हों या मजाक उड़ाते मीम या फिर फेक न्यूज यह सब आज के चुनावी तरकश के तीर हैं जिसमें भौंडापन ज्यादा है और चुनावी प्रचार की गरिमा कम |
पहले के चुनाव नारों पर लड़े जाते थे पर अब चेहरों पर लड़े जा रहे हैं|राजनैतिक दल सत्ता में आने के बाद शासन का कैसा चेहरा देंगे जोर इस पर नहीं बल्कि कौन सा चेहरा शासन करेगा जोर इस पर है |जब चेहरे शासन करने लग जाएँ तो अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि लोकतंत्र में कैसे राजतंत्र प्रवेश कर गया है |नारे तो अभी भी गढे जा रहे हैं लेकिन न तो उनमे वो वैचारिक स्पष्टता और न ही नैतिक प्रतिबद्धता जिससे मतदाता उनसे प्रभावित हो या वोट देते वक्त नारे उसके निर्णय को प्रभावित करें ,गरीबी हटाओ जैसा नारा आज भी लोगों को याद है|भले ही व्यवहार में गरीबी देश से न खत्म हुई हो लेकिन गरीबी जैसे विषय को सरकार की प्राथमिकता जरुर मिली |
भ्रष्टाचार के विरोध में जब पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी तो  राजा नहीं फ़कीर  है देश की तकदीरहै” जैसे नारों से उनका स्वागत किया गया और उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए मंडल कमीशन की रिपोर्ट लागू की,भले ही इसके लिए उन्हें अपनी सरकार कुर्बान करनी पडी|कथनी करनी के अंतर की यह कहानी सारी हकीकत खुद बयां कर रही है |अब तो ये आलम है सुबह नेता गण टिकट  के लिए किसी दल की लाइन में लगे हैं और वहां से निराश होने पर शाम को किसी और  दल की लाइन में लग लिए |
इंदिरा गांधी जहाँ अपने गरीबी हटाओ” जैसे नारों के लिए जानी जाती हैं वहीं उनके खाते में कुछ ऐसे नारे भी हैं जो आपातकाल की भयावता को बताते हैं "जमीन गई चकबंदी मेमकान गया हदबंदी में,द्वार खड़ी औरत चिल्लालएमेरा मर्द गया नसबंदी में” |नारों में आक्रामकता जरुर रहती थी पर राजनैतिक चुहल भी खूब चलती थी |जली झोपड़ी भागे बैलयह देखो दीपक का खेल (साठ के दशक में जनसंघ का चुनाव चिह्न दीपक था जबकि कांग्रेस का चुनाव चिन्ह दो बैलों की जोड़ी थी)इसका जवाब कुछ यूँ दिया गयाइस दीपक में तेल नहींसरकार बनाना खेल नहीं”|वहीं आज के नारों को अगर समाजशास्त्रीय नजरिये से देखा जाए तो ये  चुनावी नारे कुछ शब्दों का संग्रह मात्र हैं |जिनमे लफ्फाजी ज्यादा है |देश बदलना राज्य बदलना सुनने में भले ही अच्छा लगे पर ये होगाकैसे इसकी कोई रूपरेखा कोई भी राजनैतिक दल नहीं दे पा रहा हैसाठ के दशक में राम मनोहर लोहिया ने जब  नारा दिया था,
सोशलिस्टों ने बांधी गांठपिछड़े पावें सौ में साठ” तो ये महज़ नारा नहीं एक बदलाव की पूरी तस्वीर थी|  जय प्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति के नारे ने पूरे देश की राजनीति को प्रभावित किया जिसकी चरम परिणिति सरकार परिवर्तन के रूप में सामने आयी |श्रीकांत वर्मा ने अपने संग्रह मगध” में इसी वैचारिक खाली पन को कुछ यूँ बयान किया था :राजसूय पूरा हुआ,आप चक्रवर्ती हुएवे सिर्फ़ कुछ प्रश्न छोड़ गये हैं,जैसे कि यह कोसल अधिक दिन नहीं टिक सकता,कोसल में विचारों की कमी है |राजनीतिक दलों के नारे अक्सर देश का मूड  भांपने की किसी दल की क्षमता को स्पष्ट  करते हैंएक अच्छा नारा धर्मक्षेत्रजाति और भाषा के आधार पर बंटे हुए लोगों को एक सूत्र में बाँध सकता है|जिनसे एक नागरिक के तौर पर प्राथमिकताएं स्पष्ट होती हैं |  लेकिन एक ख़राब नारा राजनीतिक महत्वाकांक्षा को बर्बाद कर  सकता हैभारत में राजनीतिक नारों में से कई यादगार रहे हैंजैसे कि "गरीबी हटाओ", "इंडिया शायनिंग", "जय जवानजय किसान"|पर आज की राजनीति जैसे विचार शून्यता की शिकार हो चली है नेता तो आ रहे हैं दल भी बढ़ रहे हैं पर विचार खत्म  हो रहे हैं |परिवारवाद हर राजनैतिक दल के लिए एक आवश्यक आवश्यकता हो गया है बची हुई सीटों पर कास्ट और करेंसी जैसे फैक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं|हमें ये बिलकुल नहीं भूलना चाहिए कि नारे किसी भी लोकतंत्र के शासन के प्राथमिक माध्यम हैं  ऐसे में नारे अगर विचार केंद्रित ना होकर व्यक्ति केंद्रित हो जाएँ तो हमें समझ लेना चाहिए कि सामाजिक और राजनैतिक स्तर पर सब कुछ ठीक नहीं चल रहाकिसी भी लोकतंत्र में नए विचारों का न आना एक तरह की राजनैतिक शून्यता पैदा कर देता है जो शासन की दृष्टि से उचित नहीं होगा राजनैतिक दल सत्ता में|
दैनिक जागरण के राष्ट्रीय संस्करण में 19/11/2018 को प्रकाशित 

Thursday, November 8, 2018

भारत नें मोबाईल गेम की संभावनाएं

भारत कभी भी गेमिंग कंसोल या कंप्यूटर गेम के लिए बहुत बड़ा बाज़ार नहीं रहा है लेकिन स्मार्टफ़ोन के तेज़ी से बढ़ते प्रयोग और सस्ते डाटा प्लान ने मोबाइल गेमिंग उद्योग में एक बड़ी क्रांति कर  दी है |पबजी गेम की लोकप्रियता इन दिनों देश के युवाओं में सर चढ़ कर बोल रही है |भारत , दक्षिण पूर्व एशिया तथा मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (MENA) क्षेत्र के अग्रणी मोबाइल वीडियो विज्ञापन प्लेटफार्म पीओकेकेटी के अनुसार प्रयोगकर्ताओं की संख्या के मामले में भारत अब मोबाइल गेमिंग के पांच बड़े बाज़ारों में से एक है|  2017 में प्रकाशित एक इसकी रिपोर्ट के अनुसार  देश में लगभग दो सौ बाईस मिलियन लोग मोबाइल गेम्स खलने के लिए हर दिन कम से कम पांच सत्रों में औसतन बयालीस मिनट का वक़्त बिताते हैं| गेमिंग उद्योग में खेल से मिलने वाले राजस्व का नवासी प्रतिशत केवल मोबाइल गेमिंग से ही आता है|   रिलायंस जिओ इन्फोकॉम का टेलीकॉम उद्योग में प्रवेश और मौजूदा दूर संचार कंपनियोंद्वारा कीमत में कटौती ने 2017 में गेम आधारित मोबाइल एप को बढ़ावा दिया है | इस वजह से  मोबाइल गेम ने तेज़ी से बढ़त हासिल की और इसके प्रयोग में अत्यधिक वृद्धि हुई|ऐसे ही एक गेम लूडो किंग जो कि भारत में सर्वाधिल खेले जाने वाले मोबाइल गेम में सबसे ऊपर है , दस मिलियन प्रतिदिन खेलने वाले उपयोगकर्ताओं के आंकड़े को इस खेल ने छू लिया है जबकि इसके महीने के क्रियाशील उपयोगकर्ता लगभग सत्तर मिलियन ही हैं| सबवे सर्फर और टेम्पल रन खेलों में क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर हैं और भारत में सबसे ज्यादा खेले जाने वाले तीन मोबाइल गेम्स में से हैं जिन्हें प्रतिदिन खेलने वालों की संख्या क्रमशः पांच मिलियन व ढाई मिलियन है|इसका नतीजा दुनिया के कई बड़े मोबाईल खेल निर्माताओं को भारत एक बड़े बाजार के रूप में दिख रहा है और वे इसमें निवेश के अवसर तलाश रहे हैं |ऐसा इसलिए भी है क्योंकि चीन और अमेरिका के मोबाईल गेम बाजार अब संतृप्ति की ओर अग्रसर हैं जबकि भारत का मोबाईल गेम बाजार में अभी पर्याप्त संभावनाएं हैं |वेबसाईट न्युजू के मुताबिक़ भारत का मोबाईल गेमिंग बाजार 2018 में 1.1 बिलियन डॉलर का है जिसके साल 2020 में 2.4 बिलियन डॉलर हो जाने की उम्मीद है |यह आंकड़ा भारत को मोबाईल गेम के सबसे तेजी से बढ़ते बाजार में तब्दील कर देता है|वैसे भी परिस्थितियां  भी कुछ  ऐसी ही हैं दुनिया का सबसे युवा देश ,दुनिया के दूसरे नम्बर के सबसे ज्यादा स्मार्टफोन प्रयोगकर्ताओं का देश और तेजी से आगे बढ़ती 4G क्रांति |ये सारी परिस्थितियां है जो देश को मोबाईल  गेम बाजार के लिए एक आदर्श स्थिति प्रदान करती  हैं | फ़ोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक़ इस वक्त देश में दो सौ पचास कम्पनियां मोबाईल गेमिंग के कारोबार में हैं जिसमें हर महीने दो कम्पनियों को बढ़ोत्तरी हो रही है जबकि साल 2010 में मात्र पच्चीस कम्पनियां ही काम कर रही थीं |

तथ्य यह भी है कि जहाँ  वैश्विक स्तर पर उपयोगकर्ता मोबाइल पर खेले जाने वाले खेलों को खेलने के लिए उन पर पैसा खर्च करते हैं और उन्हें खरीद कर खेलते हैं |  वहीँ भारत में अभी उपयोगकर्ता इन खेलों पर पैसा खर्च करने से कतराते  हैं|  यहाँ तक कि सबसे अधिक लोकप्रिय खेल जैसे कैंडी क्रश और क्लैश ऑफ़ क्लेन्स के भी प्रतिदिन क्रियाशील उपयोगकर्ताओं में से एक प्रतिशत से भी कम ही इन पर पैसा खर्च करते हैं| इसके परिणाम स्वरुप इन खेलों को बनाने वाले एक ऐसे मॉडल की ओर मुड़े जिसमें उच्च वर्ग का उपभोक्ता बिना पैसे दिए इन खेलों का उपयोग कर सके| जिसे उन्होंने फ्रीमियम मॉडल का नाम दिया है |भारत फ्रीमियम मॉडल के लिए बेहतरीन अवसर हैं क्यूंकि ये विज्ञापन को मुद्रीकरण का माध्यम बना देता है |मतलब मोबाईल गेम खेलने वाले लोगों को विज्ञापन दिखाए जाते हैं |मतलब अगर खेल पर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं तो उन्हें विज्ञापन देखने का विकल्प मिल जाता है जिससे वो पैसा खर्च किये बिना पूरे खेल को खेलने का विकल्प मिल जाता है |वहीं मोबाईल गेम बनाने वाली कम्पनियों को उन विज्ञापनों से पैसा कमाने का विकल्प मिल जाता है |भारत जैसा गरीब देश बगैर पैसा खर्च किये हुए गेम खेलने के लिए विज्ञापन दिखाने  वाले विकल्प के लिए सबसे आकर्षक बाजार है |हालांकि भारत में मोबाइल गेमिंग में विज्ञापन अभी काफी  कम हैं , पर यह तेज़ी से से बढ़ रहे हैं|मोबाईल गेम बनाने वाली कम्पनियां अभी भारत के  भूगोल और भाषा को लेकर संशय की स्थिति  में हैं जबकि  उनके पास विज्ञापन बहुत हैं,पर भारत की भाषाई विविधता एक समस्या है | पीओकेकेटी की  कमाई में पिछले तीन सालों में तीन सौ पंद्रह  प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और वह अगले वित्त्तीय वर्ष में इसके  भी दुगने की उम्मीद कर रहे हैं|  गेमिंग को ध्यान  में रखते हुए मोबाइल विडियो विज्ञापन में पर्याप्त संभावनाएं हैं जिनका पर्याप्त दोहन अभी देश में नहीं हुआ है |लोगों में डिजिटल तकनीक के प्रयोग करने की वजह बदल रही है। भारत जैसे देश में समस्या यह है कि यहां तकनीक पहले आ रही है, और उनके प्रयोग के मानक बाद में गढ़े जा रहे हैं। कैस्परस्की लैब द्वारा इस वर्ष किए गए एक शोध में पाया गया है कि करीब 73 फीसदी युवा डिजिटल लत के शिकार हैं, जो किसी न किसी इंटरनेट प्लेटफॉर्म से अपने आप को जोड़े रहते हैं।  वास्तविक जिंदगी की असली समस्याओं से वे भागना चाहते हैं और इस चक्कर में वे इंटरनेट पर ज्यादा समय बिताने लगते हैं, जिसमें चैटिंग और ऑनलाइन गेम खेलना शामिल हैं। और जब उन्हें इंटरनेट नहीं मिलता, तो उन्हें बेचैनी होती और स्वभाव में आक्रामकता आ जाती है। 
अमर उजाला में 08/11/2018 को प्रकाशित 

हमेशा खुश रहना बेटे !



प्रिय बेटा
तुम्हारा ई मेल मिला .मैंने भी ई मेल करना सीख लिया है. ये तो तुम देख ही रहे होगे अब मुझे तुम्हें चिठ्ठी भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. तुम्हारा भेजा हुआ मोबाइल मुझे तुम्हारा अहसास कराता है. ऐसा लगता है कि तुम मेरे आस पास हो.मैं तुमसे जब चाहूँ बातें कर सकता हूँ. मुझ जैसे बूढ़े के लिए यह सब तो वरदान है. जिन्दगी कितनी आसान  हो गयी है .तुमने लिखा है कि इस बार दीपावली पर तुम घर नही आ पाओगे.
 दुःख तो हुआ, लेकिन इस बात कि तसल्ली  भी है कि तुम भले ही कितनी दूर हो लेकिन मैं तुमसे जब चाहूँ बात कर सकता हूँ और विडियो कॉल से देख भी सकता हूँ .मैं जब पहली बार अपने घर से बाहर निकला था तो चिठ्ठी को घर तक पहुँचने में सात दिन लग जाते थे और आज अमेरिका  से तुम्हारा भेजा गया गिफ्ट दो दिन में मिल गयापैसे भी मेरे अकाउंट में ट्रान्सफर हो गए हैं .शुगर फ्री चॉकलेट तुम्हरी मां को बहुत पसंद आई.बेटा एक बात तुम मुझसे अक्सर पूछा करते थे कि पापा घर से स्कूल की दूरी तो उतनी ही रहती है लेकिन रिक्शे वाला किराया क्यों हर साल बढ़ा देता है मैं तुम्हें अर्थशास्त्र  के जरिये किराया क्यों बढ़ता है समझाता था. लेकिन मैं जानता था कि मैं तुम्हें समझा नहीं पा रहा हूँ .
इतनी उम्र  बीतने के बाद मुझे ये समझ में आ गया है कि परिवर्तन  को रोका नहीं जा सकता है, और अगर वह अच्छे के लिए हो रहा है तो हमें बाहें फैला कर उसका स्वागत करना चाहिए . जब तुमने पहली बार कंप्यूटर खरीदने की मांग  की थी तो मैं बड़ा कन्फ्यूज था. एक मशीन से पढ़ाई कैसे होगी ? लेकिन तुम्हारी जिद के आगे मुझे न चाहते हुए भी कंप्यूटर खरीदना पड़ा. इसी कंप्यूटर ने हम सब की जिन्दगी बदल दी .शुरुआती दौर   में मुझे लगता था की उम्र  के आखिरी पडाव पर मै यह सब सीख कर क्या करूँगा ? मैं अपनी पुरानी मान्यताओं पर टिका रहना चाहता था .तुम्हें काम करते देख थोड़ा बहुत मैं भी सीख गया . और आज जब तुम हम सब से इतनी दूर हो तुम्हारी कमी जरूर खलती है लेकिन जीवन में कोई समस्या  नहीं है .मुझे याद है कि तुम्हारी इंजीनियरिंग की फीस के ड्राफ्ट के लिए मुझे आधे दिन की छुट्टी लेनी पड़ती थी और बैंक में धक्के अलग से खाने पड़ते थे. आज एक ई मेल या फ़ोन पर ड्राफ्ट घर आ जाता है.
मेरी पुरानी मान्यताओं  से तुम अक्सर सहमत नहीं रहा करते थे और तुम जब पहली बार दीपावली में मिठाइयों   के साथ चौकलेट  के पैकेट ले आए थे तो मैंने तुम्हें डाटा था कि तुम अपनी परम्पराएँ भूलते जा रहे हो. शायद तुम्हें याद हो,  तुमने कहा था पापा परम्पराओं को जबरदस्ती नहीं थोपा जा सकता अगर खील बताशे के साथ चोकलेट आ गयीं तो बुरा क्या ?वाकई तुम सही थे बेटा.अब खुशियाँ मनाने के लिए किसी त्यौहार का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है.जब तुम विदेश से लौटे थे तब हम पहली बार किसी होटल में खाना खाने गए थे तुमने मुझसे से एक बात कही थी पापा बचत बहुत जरुरी है, लेकिन आप खुशियाँ मनाने के लिए त्योहारों का इंतज़ार क्यों करते हैं. हालाँकि उस वक्त मुझे तुम्हारी बात बुरी लगी थी . आज जब मैं अपने आस पास की दुनिया को देखता हूँ. तब मुझे लगता है तुम सही थे. मेरी उम्र के तमाम लोग अपने ही बनाये नियम कानूनों में सिमटे रहना चाहते हैं. वो बदलना तो चाहते हैं पर न जाने किस डर से वो हर बदलाव को डर की नज़र से देखते हैं. लेकिन तुमको  देखकर लगता है कि तुम  जिन्दगी का लुत्फ़ उठाना जानते हो . मुझे गर्व है कि मैं तुम्हारा पिता  हूँ .खुश रहना मेरे बेटे.
दीपावली की शुभकामनायें.
प्रभात खबर में 08/11/18 को प्रकाशित 

पसंद आया हो तो