उधर तुम चैट पर जल रही होती हो कभी हरी तो कभी पीली और इधर वो तो बस
लाल ही होता है| एप्प्स के बीच में फंसी जिन्दगी वो जाना भी नहीं चाहता था और जताना
भी नहीं वो जितने एप्स डाउनलोड करता वो उतना ही दूर जा रही थी अब मामला हरे और लाल
का नहीं था अब मसला जवाब मिलने और उसके लगातार ऑन लाइन रहने के बीच के फासले का था
स्मार्ट फोन की कहानी और उसकी कहानी के बीच एक नई कहानी पैदा हो रही थी| उसने
स्माईली का प्रयोग करना शुरू कर दिया, पर दिल की भावनाओं को चंद
चिह्नों में समेटा जा सकता है क्या ? रीयल अब
वर्चुअल हो चला था |दो चार स्माईली के बीच सिमटता रिश्ता वो कहता नहीं था और उसके पास
सुनने का वक्त नहीं था, एप्स की दीवानी जो ठहरी , सब कुछ
मशीनी हो रहा था|सुबह गुडमार्निंग का रूटीन सा एफ बी मैसेज और शाम को गुडनाईट दिन भर
हरी और पीली होती हुई चैट की बत्तियों के बीच कोई जल रहा था तो कोई बुझता जा रहा
था|काश तुम टाईम लाइन रिवियू होते जब चाहता अनटैग कर देता है|वो तो
हार ही रहा था पर वो भी क्या जीत रही थी; कुछ सवाल जो चमक रहे थे चैट
पर जलने वाली बत्ती की तरह रिश्ते मैगी नहीं होते कि दो मिनट में तैयार ,ये सॉरी
और थैंक यू से नहीं बहलते इनको एहसास चाहिए जो व्हाट्स एप और टैंगो जैसे एप्स नहीं
देते उसे आगे जाना था पर ये तो पीछे जाना चाहता था जब रीयल पर वर्चुअल हावी नहीं
था क्या इस रिश्ते को साइन आउट करने का वक्त आ गया था या ये सब रीयल नहीं महज
वर्चुअल था| वो हमेशा इनविजिबल रहा करता था वर्चुअल रियल्टी की तरह जहाँ है, वहाँ है
नहीं, जहाँ नहीं है, वहां हो भी नहीं सकता वो इनविजिबल ही आया था और इनविजिबल ही विदा
किया जा रहा था शायद ब्लॉक होना उसकी नियति है.अब वो जवाब नहीं देती थी और जो जवाब
आते उनमे जवाब से ज्यादा सवाल खड़े होते. चैट की बत्तियाँ उसके लिए बंद की जा चुकी
थी इशारा साफ़ था अब उसे जाना होगा साइन आउट करने का वक्त चुका था. वर्चुअल रीयल
नहीं हो सकता सबक दिया जा चुका था . जिंदगी आगे बढ़ने का नाम है पीछे लौटने का
नहीं|
3 comments:
arre sir kya likha hai.....
aap kya khaate hai jo badi asaani itna sateek likh dete hai...
"rishte maggie nahin hote " i luvd the line ... going to post on my FB status..
mukul,bahut achcha likha apne par jamana isi ka ha.
Very true sir! Although facebook and whatsapp are the two major sources of communication as well as social media, they both are somewhere destroying our personal relations and life. I also believe that these sources have merely encircled our lives in the vicious circle of emoticons, one sided comments and misconceptions. No one is able to share their emotions and feelings that are present deep in their heart.At times, we always find ourselves lonely when we need someone with us.
Post a Comment