प्रीत के पावन बंधन में
तुमने मुझको बाँधा प्रिये
तुम हो मेरा जीवन धन
मैंने आज माना प्रिये
मन के सूने आँगन में
जब तुम धीरे से आ जाती हो
मेरे नयनों के बंद कपाटों में
जब तुम चुपके से मुस्काती हो
सुनहरे भविष्य के सपनों में
तब मैं भी खो जाता हूँ
तुमसे मिलन की आस में
विरह गीत गाता हूँ मैं
रात जब धीरे धीरे गहराती है
जब तारों को भी निद्रा आती है
तब मैं भी थोडा डर जाता हूँ
तुमसे विछोह की कल्पना में
स्वप्न में ही अकुलाता हूँ
क्या तुम बिन संभव होगा जीवन
क्यों नहीं हो सकता हमारा मिलन
प्रश्न अपने आप से कर जाता हूँ .
(पुरानी कविताओं को सहेजने की कोशिश जारी है .......)
तुमने मुझको बाँधा प्रिये
तुम हो मेरा जीवन धन
मैंने आज माना प्रिये
मन के सूने आँगन में
जब तुम धीरे से आ जाती हो
मेरे नयनों के बंद कपाटों में
जब तुम चुपके से मुस्काती हो
सुनहरे भविष्य के सपनों में
तब मैं भी खो जाता हूँ
तुमसे मिलन की आस में
विरह गीत गाता हूँ मैं
रात जब धीरे धीरे गहराती है
जब तारों को भी निद्रा आती है
तब मैं भी थोडा डर जाता हूँ
तुमसे विछोह की कल्पना में
स्वप्न में ही अकुलाता हूँ
क्या तुम बिन संभव होगा जीवन
क्यों नहीं हो सकता हमारा मिलन
प्रश्न अपने आप से कर जाता हूँ .
(पुरानी कविताओं को सहेजने की कोशिश जारी है .......)
3 comments:
really the sweetness of love is shown in this poem.....
awesum lyns sir...i would lyk to dedicate these lyns if i got sum1 who deserve these lyns....
fabulous creation..... <3 <3
love is a part of life and it gives you a energy to live free.
'jo mai aisa jaanta preet kre dukh hoe...nagar dhindora pitata preet na kriyo koi'
viraha ka dard prem ki paraksta...bhauth khoob sir...
Post a Comment