टैगोर पुस्तकालय भारत ही नहीं दुनिया के समर्द्ध पुस्तकालयों में से एक है जिसका वास्तु अमेरिकन वास्तुकार वाल्टर बरले ग्रिफिन ने डिजाइन किया था | बरले ग्रिफिन ने ऑस्टेलिया का केनबरा शहर भी डिज़ाइन किया था और उनकी योजना इस पुस्तकालय के साथ एक क्लोक टावर बनाने की भी थी पर इससे पहले ही उनका निधन हो गया |टैगोर पुस्तकालय में कई हस्तलिखित भोजपत्र पांडुलिपियाँ भी संरक्षित हैं |यह विश्वविद्यालय एक और मामले में ख़ास हैं इसके चार विभागों के पास अपने खुद के संग्रहालय हैं जिनमें प्राणी विज्ञान ,भूगर्भ विज्ञान विभाग ,मानव शास्त्र विभाग और प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग शामिल हैं |विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में इसे टैगोर पुस्तकालय में राधा कमल मुखर्जी संग्रहालय और आर्ट गैलरी के रूप में पांचवां संग्रहालय मिला है |
अपनी स्थापना से लेकर अब तक ये विश्वविद्यालय कई बदलावों का गवाह रहा है.एक अंग्रेज गवर्नर की याद में इसकी नींव पड़ी. अंग्रेजी हुकूमत के विरोध का बिगुल भी यहाँ से फूंका गया.बीरबल साहनी जैसे वैज्ञानिक यहाँ के शिक्षक रहे तो डॉक्टर शंकर दयाल शर्मा जैसे राजनीतिज्ञों ने पढ़ाई के साथ-साथ राजनीति का ककहरा भी यहीं से सीखा | एक मई 1864 को हुसैनाबाद में हुसैनाबाद कोठी में शुरू होने के बाद ये शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए वर्तमान परिसर तक पहुंचा.इसी कैनिंग कॉलेज को 25 नवंबर 1920 को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया और 1921 में यहां पढ़ाई की शुरुआत हो गई.कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा देने के लिए लखनऊ मेडिकल कॉलेज को इससे संबद्ध किया गया जबकि 1870 से शुरू हुए आईटी गर्ल्स कॉलेज को इसका पहला एसोसिएट कॉलेज बनाया गया.|इसके बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है वैसे अधिकारिक तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई की शुरुआत जुलाई 17 ,1921 से शुरू हुई पर उससे काफी पहले ही लखनऊ में उच्च शिक्षा की अलख कैनिंग कॉलेज के रूप में जगाई जा चुकी थी |जिसकी स्थापना में अवध के तालुकेदारों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने लार्ड कैनिंग की स्मृति में 27 फ़रवरी 1864 को लखनऊ में कैनिंग कालेज के नाम से एक विद्यालय स्थापित करने के लिए पंजीकरण कराया। 1 मई 1864 को कैनिंग कालेज का औपचारिक उद्घाटन अमीनुद्दौला पैलेस में हुआ। शुरुआत में 1887 तक कैनिंग कालेज कलकत्ता विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किया गया। उसके बाद1888 में इसे इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्धता दे दी गयी । सन 1905 में प्रदेश सरकार ने गोमती की उत्तर दिशा में लगभग नब्बे एकड़ का भूखण्ड कैनिंग कालेज को स्थानांतरित किया गया , जिसे बादशाहबाग के नाम से जाना जाता है। वास्तव से यह अवध के नवाब नसीरूद्दीन हैदर का निवास स्थान था ।कैनिंग कॉलेज की शुरुआत ताल्लुकेदार्स ने कर के रूप में वसूली गई धनराशि में से आधा फीसदी चंदा देकर की थी.ताल्लुकेदार्स के प्रस्ताव पर अंग्रेजी हुकूमत ने भी इसके बराबर राशि देने पर सहमति जताई.वर्ष 1921 में लखनऊ यूनिवर्सिटी की स्थापना के समय भी इसके लिए चंदा दिया गया.चंदे की ये रकम 30 लाख रुपये के बराबर थी. उससे इस विश्वविद्यालय की शुरुआत की गई.उन्हीं दिनों महमूदाबाद के नवाब मोहम्मद अली मोहम्मद खान ,खान बहादुर ने उन दिनों के प्रसिद्द अखबार पायनियर में “लखनऊ विश्वविद्यालय” की स्थापना को लेकर एक लेख लिखा जिसने उन दिनों संयुक्त प्रांत के गवर्नर सर हरकोर्ट बटलर का ध्यान अपनी ओर खींचा और दस नवम्बर 1919 को इस विषय पर एक सम्मेलन हुआ जिसकी अध्यक्षता हरकोर्ट बटलर ने की जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना का खाका खींचा गया | धीरे –धीरे लखनऊ विश्वविद्यालय ने आकार लेना शुरू किया शुरुआती दौर में तीन महाविद्यालय इसके अधीन लाये गए जिनमें किंग जोर्ज मेडिकल कॉलेज (अब किंग जोर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ),कैनिंग कॉलेज (अब लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य परिसर ) और आई टी कॉलेज जोड़े गए |विश्विद्यालय का लोगो वाक्य “लाईट एंड लर्निंग” अंगरेजी के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार एच जी वेल्स उपन्यास “जोंन एंड पीटर” से उद्घृत है | माननीय श्री ज्ञानेन्द्र नाथ चक्रवर्ती लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति, मेजर टी० एफ० ओ० डॉनेल प्रथम कुल सचिव और श्री ई० ए० एच० ब्लंट प्रथम कोषाध्यक्ष नियुक्त हुए। विश्वविद्यालय कोर्ट की पहली बैठक 21 मार्च 1921 को हुई। अगस्त से सितम्बर 1921 के मध्य कार्य परिषद (एक्जीक्यूटिव काऊंसिल) तथा अकादमिक परिषद(एकेडेमिक काउन्सिल ) का गठन किया गया। सन 1922 में पहला दीक्षान्त समारोह आयोजित किया गया। सन 1991 से लखनऊ विश्वविद्यालय का द्वितीय परिसर सीतापुर रोड पर प्रारम्भ हुआ, जहाँ अभी में विधि,इंजीनियरिंग तथा प्रबंधन की कक्षाएँ चलती हैं।लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के आजीवन मानद सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ,लालबहादुर शास्त्री ,खान अब्दुल गफ्फार खान ,मोरारजी देसाई एवं इंदिरा गांधी जैसे नेता शामिल हैं और इनके दिए हुए सहमतिपत्र आज विश्वविद्यालय की धरोहर का हिस्सा हैं |पिछले पचहतर सालों में दुनिया बहुत बदली और जाहिर इसका असर हमारे कैम्पस के हर क्षेत्र पर पडा है लड़कों के बेलबॉटम और बैगी पैंट के ज़माने से आगे बढ़ते हुए अब युनिवर्सल पहनावा जींस का है जिसमें लिंग भेद नहीं है|अब सलवार कमीज की जगह टीशर्ट और सूट हैं |जींस तो अब छात्रों के जीवन का अंग बन ही चुकी है |बालों में तेल चुपड़े लड़के लडकिया अब इतिहास हो चुके हैं |वो कैंटीन जहाँ पहले सिर्फ समोसा चाय या गुलाब जामुन ही मिला करते थे अब वहां चाउमीन ,बर्गर घुसपैठ कर चुके हैं|उस अलमस्ती के दौर में जहाँ बहसों के केंद्र में ज्यादातर राजनीति के मुद्दे ही हावी रहते थे अब कौन सा वीडियो वाइरल रहा है या क्लास के व्हाट्स एप ग्रुप पर क्या चल रहा है की गोसिप्स के बीच में कैंटीन के कोने अब भी गुलजार रहते हैं |मोबाईल पर उंगलियाँ थिरकाते हुए छात्र अब अपने भविष्य के प्रति ज्यादा संजीदा रहते हैं | बात कैम्पस में आये बदलाव की चल रही है तो पढ़ने के तौर तरीके भी बदले हैं और टेक्नोलॉजी पर हमारी निर्भरता बढ़ी है|तीन का स्क्वायर रूट रटने या कागज कलम से निकालने की जरुरत नहीं|किसी जगह की राजधानी पता करनी हो| समस्या कोई भी हो समाधान एक है गूगल कर लो |कुछ जोड़ना या घटाना है, मोबाईल निकला जेब से और उँगलियाँ उसके टच पर थिरकने लग गयीं|सेकेंडो में जवाब हाजिर अब नोट्स एक्सचेंज करने के लिए व्हाट्स एप पर ग्रुप है तो क्लासेज की सूचना के लिए फेसबुक पेज,सब कुछ इतना आसान हो गया है |आप हर पल हर क्षण कनेक्टेड हैं हमारी निर्भरता “गूगल” और तकनीक पर ज्यादा बढ़ी है और सेल्फ स्टडी पर जोर कम हुआ है| एक जमाना था जब हार्बेरियम फाईल बनाना हो या घर की बेकार की चीजों से कोई मॉडल कितना तेज़ हमारा दिमाग चलता था पर अब वो दिमाग गूगल का मोहताज है|खड़िया डस्टर की जगह व्हाईट बोर्ड, मार्कर आ गए हैं क्लास रूम अब स्मार्ट हो गए हैं जहाँ पढ़ाई आडिओ वीडिओ के साथ होती है|ऑनलाईन क्लास भी हो सकती है ये इस सौ साल के विश्वविद्यालय में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा होगा पर आज ऑनलाईन पढ़ाई कैम्पस की हकीकत है |कैम्पस के स्टैंड में एक वक्त जहाँ साइकिलों की भरमार हुआ करती थी और स्कूटर लक्जरी अब वहां की दुनिया भी बदल चुकी है| साइकिल अब नहीं दिखती हैं मोटरसाइकिल और चौपहिया वाहनों की भरमार है | बदलाव की ये बयार लगातार बहती जा रही है पर यह इस गौरवशाली विश्वविद्यालय की महानता है कि वक्त कैसा भी हो यह लगातार बढ़ता जा रहा है और फैलता भी |
नवभारत टाईम्स के लखनऊ संस्करण में 15/08/2021 को प्रकाशित
1 comment:
वो भी एक दौर था ये भी एक दौर है
Post a Comment