ट्रेन का किराया बढ़ गया.अब अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया होगा तो आपका बजट गड़बड़ा हो गया होगा.यूपी सी पी एम् टी का पर्चा लीक हो गया.एक्साम कराने वाले लोगों का समय पर रिजल्ट निकालने का प्लान गड़बड़ा गया.मैं भी काफी दिनों से कुछ लिखने का प्लान कर रहा था पर क्या लिखूं समझ नहीं पा रहा था.अरे सुनिए मैंने ये प्लान शब्द कितनी ज्यादा बार लिख दिया.वैसे प्लान बड़ा इंट्रेस्टिंग शब्द है.आज प्लान को बगैर प्लान किये हुए समझने की कोशिश करते हैं. वैसे भी आजकल प्लानिंग का ज़माना है,वो चाहे फाइनेंसियल प्लानिंग हो या फैमली, प्लान तो हम सब करते हैं कुछ न कुछ.आपने भी तो प्लान किया होगा कि सुबह उठकर अखबार के इस कॉलम को पढना है.मेरे एक मित्र कहते हैं कि इन्सान प्लानिंग ही कर सकता है उसका एप्रूवल ऊपर वाले के हाथ होता है.सच ही है न अब देखिये न हमारे हाथ में वास्तव में कुछ भी नहीं है हम लोग तो बस कोशिश ही कर सकते हैं.भाई हम सब अपनी ज़िन्दगी में कितने प्लान बनाते हैं पर सब थोड़ी न पूरे होते हैं पर हर प्लानिंग का कोई न कोई बेस जरुर होता है.जो प्लानिंग का बेस नहीं बनाते उन्हें डे ड्रीमर कहते हैं जो सिर्फ योजनाएं बनाते रहते हैं पर प्रैक्टिस में कुछ नहीं कर पाते.अब मोबाईल को ही लीजिए कम्पनी के प्लान बहुत सारे होते हैं पर हम जरुरत और जेब के हिसाब से अपना प्लान चुनते हैं न कि दूसरों की देखा देखी.मोबाईल पर अगर इंटरनेट चलाना है या चैट करनी है तभी हमें डाटा प्लान की जरुरत पड़ेगी पर अगर इंटरनेट चलाना है तो स्मार्ट फोन लेना पड़ेगा नहीं तो डाटा प्लान लेने का कोई मतलब नहीं है. प्लानिंग कोई भी हो सब एक दूसरे से इंटर लिंक्ड ही होती हैं अगर आपने फैमिली की प्लानिंग की तो फाइनेंसियल प्लानिंग का कुछ हिस्सा अपने आप हो जायेगा.भाई बच्चे कम तो उनपर होने वाला खर्चा कम मतलब बचत ज्यादा.तो ये बात तो प्रूव हो गयी कि प्लानिंग करनी चाहिए पर कैसे की जाए मामला यही इम्पोर्टेंट है.
वैसे मैंने अक्सर देखा है कि लोग कॉल या मेसेज न कर पाने का कारण बैलेंस का न होना बताते हैं.ऐसा कभी कभार होता है तो चलेगा पर ऐसा अगर अक्सर हो रहा है तो मामला गडबड है.कभी आपने सोचा कि ऐसा क्यूँ होता है इसके दो कारण हो सकते हैं या तो आपकी प्लानिंग ठीक नहीं है या आपकी प्राथमिकता में फोन रीचार्ज करना उतना जरूरी नहीं है.अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो लेट नाईट चैट प्लान आपके किसी काम का नहीं,अब अगर सस्ते के चक्कर में मोबाईल का लेट नाईट चैट प्लान ले लेंगे तो जाहिर आपके बाकी के प्लान जिसमें पढ़ाई और फ्यूचर के और प्लान गड़बड़ायेंगे. यानि या तो अपने आपको बदलिए या अपने प्लान को.प्लानिंग करते वक्त अपनी जरुरत और सीमाओं के बीच बैलेंस जरुर बनाइये.मेरी बात को सही या गलत के नजरिये से न देखें ये मानें कि जब आपका प्लान गड़बड़ाता है तो बहाने मत बनाइये ये मानिए कि या तो आपकी प्लानिंग गडबड थी या आपकी प्राथमिकता बदल चुकी है.
ये बात उतनी आसान भी नहीं है कई बार हमारे प्लान की सफलता या विफलता और फैक्टर्स पर भी डिपेंड करता है और जब ऐसा होता है तो समझ लीजिए कि आपके लाख चाहने के बाद भी ऊपर वाला आपके प्लान को एप्रूव नहीं कर रहा है पर इसका मतलब न निकाल लीजिए कि आपके चाहने से क्या होता है,या प्लान करने से क्या फायदा.प्लान कीजिये परिस्थितियों से जूझिये सफल होते हैं तो उसका मजा लीजिए और अगर फेल हो जाते हैं तो फिर से कोशिश कीजिये अपनी प्लानिंग को एनालाइज़ कीजिये कि गडबड कहाँ हुई.आखिर हम अपने सपनों को इतनी आसानी से थोड़ी न छोड़ सकते है पर उन सपनों पर रीयल्टी का कोई बेस जरुर रखें.बेस से मतलब आप अपनी इनकम के हिसाब से ही सेविंग करते हैं कभी ऐसा नहीं हो सकता कि आपकी इनकम कम हो और सेविंग ज्यादा, तो कुछ भी प्लान करते वक्त इस बात का एहसास जरुर रखिये कि आप जो कुछ सोच रहे हैं वो कितना वास्तविकता के कितना करीब है.अगर आपकी देर रात में पढ़ने की आदत है तो दिन में पढ़ने की प्लानिंग मत करिये दिन में बाकी के काम के साथ थोड़ा सो भी लीजिए और रात में पढ़ाई कीजिये.तो मैं आपको छोड़े जा रहा हूँ कुछ नया प्लान करने के लिए क्यूंकि आने वाला दिन आज से बेहतर इसी प्लान के साथ हो सकता है.
आई नेक्स्ट में 24/06/14 को प्रकाशित