दशहेरा बीत गया एडिटिंग जारी है .6 फिल्में अभी तक एडिट हुईं अच्छी बात ये है की छात्रों का सहयोग मिल रह है वो बिना किसी शिक़ायत के अपनी बारी से फिल्मों की एडिटिंग करवा रहें हैं शुरुआत में जब उनकी शिकायतों का सिलसिला शुरू हुआ तो मुझे ऐसा लगा कि शायद मुझे ये कम नही करवाना चहिये और उसी को कायम रखने में रवि की एक बहुत अच्छी फिल्म आधीअटक गयी लेकिन मुझे उम्मीद है कि जब परिवर्तन होता है तो कुछ परेशानियाँ तो उठानी पड़ती हैं ज्यादा तर लोगों को ये लगा के केमरा आना हे फिल्म बनने के लिए पर्याप्त है और इसलिए सब चलता है वाला रवैया अपनाया लेकिन जैसे जैसे कम आगे बढ़ा सब को इस बात का एहसास होने लग गया कि अगर पेपर वर्क स्ट्रोंग नहीं होगा तो प्रोडक्शन में कितनी दिक्कत आती है , हम बिल्कुल भी उम्मीद नहीं कर रहे हैं कि हमने बड़ा खूबसूरत काम किया है लेकिन इस तथ्य से किसी को इनकार नहीं होगा कि सभी ने बड़ी मेहनत की है लेकिन हम सब इस मुगालते में बिल्कुल नहीं हैं कि मेहनत का फल हमेशा मीठा ही कभी क्योंकि हर प्रोडक्शन में मेहनत होती है किन्तु आखिरी फैसला जनता को ही करना है और हम सब उस फैसले को सहर्ष मानेंगे
कोशिश करने वालों कीई कभी हार नहीं होती
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो
क्या कमी रह गयी देखो और विचार करो
कुछ किये बिना यूं ही जय जय कार नहीं होती
मेहनत करने वालों की मेहनत , कभी बेकार नहीं होती है
फिर मुलाकात होगी
3 comments:
FAILURE DOESN'T MEAN YOU'RE A FAILURE.
Failure doesn’t mean you’re a failure,
it does mean you haven’t succeeded yet.
Failure doesn’t mean you haven’t accomplished something,
it does mean you have learned something.
Failure doesn’t mean you’ve been a fool,
it does mean you have a lot of faith.
Failure doesn’t mean you’ve been disgraced,
it does mean you were willing to try.
Failure doesn’t mean you don't have it,
it does mean you have to do something in a different way.
Failure doesn’t mean you’re inferior,
it does mean you’re not perfect.
Failure doesn’t mean you’ve wasted your time,
it does mean you have a reason to start fresh.
Failure doesn’t mean you should give up,
it does mean you should try harder.
Failure doesn’t mean you’ll never make it,
it does mean it will take a little longer.
Failure doesn’t mean God has abandoned you,
it does mean he has a better way.
Tufaano se dar kar noka par nai hoti or mehnt karne valo ki na kbhi hoti hai na hogi bhle dusro ke nazar me hoti hogi par apni naza me haar nai honi chahiyehi hoti hai na hogi bhle dusro ke nazar me hoti hogi par apni naza me haar nai honi chahiye
Post a Comment