Tuesday, January 29, 2019

इंटरनेट पर कम क्यों बोलता है रेडियो

स्मार्ट फोन ने देश में इंटरनेट प्रयोग के आयाम जरूर बदले हैं पर वहां भी वीडियो और तस्वीरों की ही अधिकता ही है । इसमें यू-ट्यूब और फेसबुक लाइव जैसे फीचर बहुत लोकप्रिय हुए हैं। जिसका नतीजा अक्सर  इंटरनेट को वीडियो का ही माध्यम समझ लिया जाता है और ध्वनि को नजरंदाज कर दियागया है। भारत में अगर आप अपने विचार अपनी आवाज के माध्यम से लोगों तक पहुंचाना चाहते हैंतो आपको इंटरनेट पर खासी मेहनत करनी पड़ेगी। व्यवसाय के रूप में जहां इन्स्टाग्राम  वीडियो,फेसबुक वाच 
यू-ट्यूब के सैकड़ों वीडियो चैनल देश में काफी लोकप्रिय हैंवहीं आवाज  का माध्यम अभी भी जड़ें जमा नहीं पाया हैजबकि बाकी दुनिया में इंटरनेट पर ऑडियो का चलन जिसे पोडकास्ट कहा जाता है काफी तेजी से बढ़ रहा है।इंटरनेट पर ऑडियो फाइल को साझा  करना पॉडकास्ट के नाम से जानाजाता है। पॉडकास्ट दो शब्दों के मिलन  से  बना हैजिसमें पहला हैं प्लेयेबल ऑन डिमांड (पॉड) और दूसरा ब्रॉडकास्ट । नीमन लैब के एक शोध  के अनुसारवर्ष 2016 में अमेरिका में पॉडकास्ट (इंटरनेट पर ध्वनि के माध्यम से विचार या सूचना देना) के प्रयोगकर्ताओं यानी श्रोताओं की संख्या में काफी  तेजी से वृद्धि हुई  है। जिसके  वर्ष 2020 तक लगातार पच्चीस  प्रतिशत की दर से वृद्धि करने की उम्मीद है। इस वृद्धि दर से वर्ष 2020 तक पॉडकास्टिंग से होने वाली आमदनी पांच सौ मिलियन डॉलर के करीब पहुंच जाएगी। पॉडकास्टिंग की शुरुआत हालांकि एक छोटे माध्यम के रूप में हुई थीपर अब यह एक संपूर्ण डिजिटल उद्योग का रूप धारण करता जा रहा है। अमेरिका की सबसे बड़ी पॉडकास्टिंग कंपनी एनपीआर की सालाना आमदनी लगभग दस मिलियन डॉलर के करीब है।
भारत में पॉडकास्टिंग के जड़ें न जमा पाने के कारण हैं ध्वनि के रूप में सिर्फ फिल्मी गाने सुनने की परंपरा  और श्रव्य की अन्य विधाओं से परिचित ही नहीं हो पाना रहा है ।देश में आवाज के माध्यम के रूप में रेडियो ने टीवी के आगमन से पहले अपनी जड़ें जमा ली थीं पर भारत में रेडियो सिर्फ म्यूजिकरेडियो का पर्याय बनकर रह गया और टोक रेडियो में बदल नहीं पाया है तथ्य यह भी है कि सांस्कृतिक रूप से एक आम भारतीय का सामाजीकरण  सिर्फ फ़िल्मी गाने और क्रिकेट कमेंट्री सुनते हुए होता है जिसकी परम्परा पारंपरिक रेडियो से शुरू होकर निजी ऍफ़ एम् स्टेशन होते हुए इंटरनेट की दुनिया तक पहुँची है |
निजी ऍफ़ एम् प्रसारण के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि यह परिद्रश्य बदलेगा जैसे निजी टेलीविजन समाचार चैनलों के आने से देश में समाचारों को परोसने का तरीका एकदम से बदल गया पर निजी ऍफ़ एम् स्टेशन पर समाचारों की रोक के कारण एकबार फिर देश म्यूजिक रेडियो की राह पर निकल पड़ा ,जहाँ दिन रात संगीत परोसा जा रहा है और विचारों की कहीं कोई जगह नहीं है |जबकि पॉडकास्टिंग को मीडिया के श्रव्य विकल्प के रूप में देखने की आवश्यकता है। भारत जैसे देशों मेंजहां इंटरनेट की स्पीड काफी धीमी होती हैवीडियो के मुकाबले पॉडकास्टिंग ज्यादा कामयाब हो सकतीहै।उल्लेखनीय है कि इंटरनेट पर ध्वनि रूप में अपने विचार प्रसारित करने की कोई रोक नहीं है पर फिर भी ज्यादातर निजी ऍफ़ एम् स्टेशन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर या तो गाने सुना रहे हैं या फिर मजाकिया वीडियो बनाकर अपना श्रोता आधार बढ़ा रहे हैं सरकार ने सिर्फ रेडियो समाचारों के प्रसारणों पर रोक लगाई है आप जो रेडियो पर नहीं कह पा रहे हैं तो उसके लिए  इंटरनेट   को जरिया बनाया जा सकता है पर यहाँ  एक खतरा है |इंटरनेट  पर कुछ कहने के लिए विचार होने चाहिए और निजी एफएम के  रेडियो जॉकी या तो विचार शून्यता  के  शिकार हैं या  वे यथास्थिति से संतुष्ट हैं |तर्क यह भी दिया जाता है कि निजी रेडियो संस्थान किसी भी मुद्दे पर अपने फेसबुक पेज से किसी वैचारिक विमर्श की इजाजत नहीं देते  हैं पोडकास्ट किसी भी विचार या विषय पर किया जा सकता है जो राजनीति से लेकर खेल और कारोबार से लेकर फैशन जैसे अनगिनत मुद्दों से जुड़ा हो सकता है|भारतजैसे भाषाई विविधता वाले देश में जहाँ निरक्षरता अभी भी मौजूद है पॉडकास्ट लोगों तक उनकी ही भाषा में संचार करने का एक सस्ता और आसान विकल्प हो सकता है |प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का पॉडकास्ट काफी लोकप्रिय है | पॉडकास्ट की सबसे बड़ी खूबी है इसकी ग्लोबल रीच यानि अगर आप कुछ ऐसा सुना रहे हैं जो लोग सुनने चाहते हैं तो किसी चैनल के लोकप्रिय होते देर नहीं लगेगी |
इस वक्त भारत में दो प्रमुख पॉडकास्ट सेवाएं नियमित रूप से प्रसारित की जा रही हैंजिनमें इंडसवॉक्स और ऑडियोमैटिक काफी लोकप्रिय हैंपर ये भारतीय भाषाओं में नहीं हैं। ऑडियोमैटिक ने अपनी शुरुआत के एक साल में एक लाख नियमित श्रोता जुटा लिए हैं। इंडसवॉक्स म्यूजिक स्ट्रीमिंग साइट सावन  पर उपलब्ध है। स्मार्टफोन की उपलब्धता के अनुपात में इनके श्रोता अभी काफी कम हैं। भारत के सन्दर्भ  में एक बात तय मानी जाती है कि पॉडकास्टिंग यहां विज्ञापन आधारित ही होगी। कुछ भी मनपसंद सुनने के लिए पैसे खर्च करने की परंपरा देश में फिलहाल  नहीं है। इन कंपनियों के लिए पॉडकास्टिंग एक ज्यादा अच्छा विकल्प हो सकती है। गूगल ने भारत में पॉडकास्ट में संभावनाएं देखते हुए पॉडकास्ट क्रियेटर प्रोग्राम शुरू किया है जिसमें चुने हुए लोगों को पॉडकास्ट की आवश्यक ट्रेनिंग के अलावा वित्तीय मदद भी दी जायेगी |पिछले साल गूगल ने अपना एंडरायड एप भी प्ले स्टोर पर लांच किया है |भारत जैसे देश में ध्वनि  व्यवसाय के लिएसंभावनाएं कितनी हैंइसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि देश में भले ध्वनि समाचारों के लिए आकाशवाणी का एकाधिकार है |सरकार इस एकाधिकार को निकट भविष्य में प्राइवेट रेडियो ऍफ़ एम् के साथ साझा करने के मूड में नहीं दिखती ऐसे में रेडियो का विचार क्षेत्र व्यवसाय के रूप में एकदमखाली पड़ा है |पॉडकास्ट उस खालीपन को भरकर देश के ध्वनि उद्योग में क्रांति कर सकता है और रेडियो संचारकों को अपनी बात नए तरीके से कहने का विकल्प दे सकती है |
नवभारत टाईम्स में 29/01/19 को प्रकाशित 

10 comments:

HARSHVARDHAN said...

आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन भारत में "हरित क्रांति के पिता" - चिदम्बरम सुब्रह्मण्यम और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

Anonymous said...

bookmarked!!, I like your website!

Anonymous said...

Incredible story there. What occurred after? Thanks!

Anonymous said...

you're truly a good webmaster. The site loading
speed is amazing. It sort of feels that you're doing any unique trick.
Also, The contents are masterpiece. you have done a wonderful
task on this matter!

Anonymous said...

Asking questions are really fastidious thing if you are not understanding
anything fully, but this paragraph presents nice understanding yet.

Anonymous said...

I consider something genuinely interesting about your website so
I saved to bookmarks.

Anonymous said...

hello!,I like your writing very a lot! proportion we keep in touch more approximately
your article on AOL? I require an expert in this area to solve my problem.
May be that's you! Having a look forward to look you.

Anonymous said...

Hi there, i read your blog occasionally and i own a similar one
and i was just currious if youu get a lot of spam feedback?
If so how ddo youu protect against it, any plugin or anything you can advise?

I geet so much lately it's driving me insane so any assistannce is
verey much appreciated.

Anonymous said...

you are truly a good webmaster. Thee website loading speed is incredible.
It seems that youu are doing any unique trick. In addition,
The contents are masterwork. you've performed a excellent process
in this matter!

Anonymous said...

My brother recommended I may like this web site.
He was entirely right. This publish actually made my day.
You can not imagine simply how a lot time I had spent
for this information! Thanks!

पसंद आया हो तो